• Tue. May 14th, 2024

कुटी की मांग को लेकर बागली तहसील की महिलाएं पहुंची देवास कलेक्टर कार्यालय

ByM. Farid

Jul 26, 2023

ग्राम मुकंदगढ़ तहसील बागली जिला देवास से कुटी की मांग लेकर बड़ी संख्या मैं महिलाए देवास कलेक्टर कार्यालय पहुंची गांव की ममता बाई का कहना हैं की हम पिछले दो तीन साल से कुटी की मांग कर रहे है कुल 70 परिवार है

ममता बाई का कहना है की हम महिलाए पंचायत मैं गई थी वहां से उन्हें बागली पहुंचाया जब हम बागली गए तो हमको बोले की देवास जाओ और बोला ये काम तो होगा ही नहीं।

हमको ऐसा बोला जाता है के हम तुम्हे कुटी हमारे घर से बनाकर दे क्या ।इसलिए हम देवास कलेक्टर साहब के पास आए हैं गांव मैं सभी के कच्चे घर हैं । ममता बाई का कहना है के मैं चालीस साल से रह रही हूं मुझे कभी कुटी नही मिली फॉर्म हमने सबने भरा था कुटी आई और आकार चली गई लेकिन हमारा लिस्ट मैं नाम नहीं आया वो बोलते हैं की तुमको नही मिलेगा सब खारिज हो गईं।

गांव का सरपंच यह बोलता है मैं अपने घर से तुमको कुटी दु क्या । सरपंच का नाम भगवान सिंह है फिर महिलाओं ने कहा नही सरपंच का नाम नूरी बाई है वो एक महिला है

आपको बता दे जिले के गांवों मैं इसी तरह कुटी की समस्या बनी रहती है जिसकी वजह से बड़ी संख्या मैं महिलाए हमेशा कलेक्टर कार्य आती रहती है ।

79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *