• Fri. Nov 1st, 2024

रीलबाज़ ने बुज़ुर्ग के चेहरे पर फेंका स्प्रे। पुलिस ने थाना परिसर में बनाई उसकी रील।

ByM. Farid

Sep 23, 2024

रीलबाज़ ने बुज़ुर्ग के चेहरे पर फेंका स्प्रे। पुलिस ने थाना परिसर में बनाई उसकी रील।

आपने अभी तक गालीबाज़,स्टंटबाज़, अड़ीबाज़, जैसे शब्द सुने होंगे लेकिन पहली बार हम आपको एक नए शब्द रीलबाज़ से रूबरू करवा रहें हैं।

जी हां सोशल मिडिया पर रील बनाकर वायरल करने की धुन में लोग अब रीलबाज़ बन कर दूसरों की ज़िंदगी तक खतरे मे डाल रहें हैं।

ऐसा ही एक मामला झांसी में देखने को मिला है जहां पर डीके यदुवंशी-09 नामक इंस्टाग्राम ID चलाने वाले विनय यादव ने झांसी की व्यस्ततम सड़क पर साइकिल चला रहे एक बुजुर्ग के चेहरे पर स्प्रे मार दिया स्प्रे से निकलने वाले झाग ने पुरी तरह से बुज़ुर्ग का चेहरा ढंक दिया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है एक बुज़ुर्ग साइकिल पर काफी सारा सामान टांग कर चल रहें है तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल आती हुईं दिखाई देती है। मोटरसाइकिल पर पीछे की और बैठा हुआ विनय यादव अपने हाथ में पकड़ा हुआ स्प्रे निकालता है और स्प्रे में से ढेर सारा झाग निकालकर साइकिल चलाते बुजुर्ग के चेहरे पर फेंक देता है।

 

 

पल भर में ही बुजुर्ग का चेहरा पुरी तरह झाग से ढंक जाता है। लेकीन साइकिल चला रहा बुज़ुर्ग आपात स्तिथि से खुद को संभालते हुऐ गाड़ी चलाना ज़ारी रखते है। उसी समय एक लंबी सी बस भी पास में से गुजर रही होती है। अगर बुजुर्ग साइकिल पर से ज़रा सा भी संतुलन खो बैठते तो निश्चित ही बड़ी दुर्घटना होना तय थी।
वीडियो संज्ञान में आने के बाद नवाबाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है यथा उस पर उचित वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।

 

 

आपको बता दे की नवाबाद पुलिस द्वारा उक्त यूवक का एक वीडियो रील बना कर उसी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वो लंगड़ाते हुऐ चलता हुआ हाथ जोड़े नज़र आता है। वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है की नवाबाद पुलिस ने यूवक की थाने में काफी अच्छे से मरम्मत की है। इंस्टाग्राम पर इस रील को अब तक 55 हज़ार लोग देख चुके है और कमेंट बॉक्स में विनय यादव की खिंचाई भी कर रहें हैं।

दरअसल विनय यादव रील बनाकर हर महीने बीस से पच्चीस हज़ार रुपए महीना कमा रहा था और इसकी अधिकतर विडियोज में यूवक बुजुर्गो के साथ बदतमिजी और अश्लीलता तक करता नज़र आता हैं।

रीलबाज़ के खिलाफ़ सख़्त पुलिसिया कार्यवाही से मौजूदा दौर के युवाओं को ये संदेश ज़रूर जाएगा की मज़ाक के लिए बनाई गई ऐसी रील जिससे किसी का नुकसान हो सकता है। ऐसी रील की वजह से आपके खिलाफ़ प्रकरण दर्ज हो सकता है और पुलिस द्वारा आपकी अच्छे से मरम्मत भी किए जाना तय है जिससे आपका कैरियर चौपट हो सकता है।

997

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *