ओडिशा में पेड़ से लटकी मिली बेंगलुरु मर्डर केस के कातिल की लाश, महालक्ष्मी को मारकर किए थे 59 टुकड़े। कर्नाटक BJP ने “X” पर बताया था “अशरफ” को क़ातिल
उड़ीसा के भद्रक इलाके में 26 सितम्बर की अलसुबह एक व्यक्ति की पेड़ से लटकी लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब मृतक की पहचान मुक्ति रंजन राय के रूप में हुई तो हर कोई हैरान रह गया की क्योंकि ये उसी क़ातिल की लाश थी जिसे पुलिस बेंगलुरु में हुए महालक्ष्मी के खौफनाक मर्डर के सिलसिले में ढूंढ रहीं थी क़ातिल की लाश के पास से एक बैग, नोटबुक और स्कूटी बरामद हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रिपोर्ट के बाद लाश को परिवार को सौंप दिया।
कर्नाटक BJP ने X पर बताया था अशरफ को क़ातिल
नेपाल की रहने वाली 29 साल की महालक्ष्मी की शादी 7 साल पहले हुई थी. उसकी 5 साल की एक बेटी है. पति-पत्नी तकरीबन एक साल से अलग-अलग रह रहे थे.मृतक महालक्ष्मी सेल्स गर्ल का काम करती थी. उसकी तीन चार लोगों से अच्छी दोस्ती थी. इन्हीं में से एक कटिंग सैलून पर काम करने वाला अशरफ भी था। ये माना जा रहा था की महालक्ष्मी का क़ातिल इन्ही लोगों में से एक ही है लेकिन कर्नाटक भाजपा ने बिना किसी पुलिस जांच पड़ताल के अशरफ को क़ातिल बताते हुए 22 सितम्बर को “X” पर एक पोस्ट की थी। पोस्ट ख़बर लिखे जाने तक “X” पर अभी भी मोजूद है।
आपको बता दें की सुसाइड नोट में मुक्ति रंजन ने कबूल किया है कि उसने बैंगलोर में महालक्ष्मी नाम की एक महिला की हत्या की थी. इसके बाद, उसने शव के टुकड़े कर उन्हें फ्रिज में रखा था. बैंगलोर पुलिस द्वारा मुक्ति के भाई से पूछताछ के दौरान इस सुसाइड की जानकारी मिली, जिसके बाद बैंगलोर पुलिस ने उड़ीसा पुलिस से संपर्क कर मामले की पुष्टि की. उड़ीसा पुलिस के अनुसार, मुक्ति ने सुबह 5 से 5:30 बजे के बीच सुसाइड कर लिया था, जबकि बैंगलोर पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी और जल्द ही उसे पकड़ने वाली थी.
पुलिस ने महालक्ष्मी हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध मुक्ति रंजन रॉय की पहचान पुलिस ने पहले ही कर ली थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी कत्ल के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसके चलते बेंगलुरु पुलिस ने कई राज्यों में उसकी तलाश शुरू कर दी थी.
बैग में डालकर लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की थी साजिश
दरअसल, बेंगलुरु के व्यालीकवल इलाके में मौजूद तीन मंजिला घर की पहली मंजिल पर महालक्ष्मी रहा करती थी. महालक्ष्मी के कमरे से 21 सितंबर को फ्रिज और कमरे में बिखरे उसी की लाश के टुकड़े मिले थे. अंदेशा है कि महालक्ष्मी का क़त्ल करीब 19 दिन पहले हुआ था. महालक्ष्मी के कमरे में पुलिस को एक ट्रॉली बैग भी रखा मिला है. बेंगलुरु पुलिस सूत्रों के मुताबिक बहुत मुमकिन है कि कातिल ने लाश के टुकड़ों को उसी बैग में रख कर कहीं बाहर ठिकाने लगाने की साजिश रची थी. पर चूंकि ये इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है, इसीलिए उसे लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने का शायद मौक़ा नहीं मिला.
कमरे में ही कत्ल के बाद किए गए लाश के टुकड़े
कमरे की जांच पड़ताल के बाद पुलिस सूत्रों का ये भी मानना है कि क़त्ल उसी कमरे में हुआ और लाश के टुकड़े भी वहीं किए गए. क्योंकि जिस तरह कमरे से बैग में लाश के टुकड़ों को बाहर ले जाना आसान नहीं था, उसी तरह लाश को बाहर से कमरे तक लाना भी मुमकिन नहीं. क्राइम सीन के मुआयने के बाद पुलिस का ये भी कहना है कि क़त्ल और लाश के टुकड़े करने के बाद कमरे और बाथरूम को साफ करने की भी कोशिश की गई थी. पोस्टमार्टम के बाद टुकड़ों में जमा लाश को महालक्ष्मी के घर वालों को सौंप दिया गया. जिसके बाद बेंगलुरु में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया.
कर्नाटक बीजेपी के X पर अशरफ को क़ातिल बताए जाने के बाद से ही देश भर की निगाहें इस हत्याकांड की जॉच पर लगी थीं। लेकिन क़ातिल की पहचान उजागर होने के बाद और उसके सुसाइड करने के बाद इस मामले का अब अंत माना जा सकता हैं।