बिहार के बाराैली जंक्शन पर शंटिंग के दौरान हादसा! ट्रेन के 2 बोगियों के बीच फंसे रेलवे कर्मचारी की मौत
बिहार के बेगूसराय स्थित बरौनी जंक्शन पर एक रेलवे कुली की मौत हो गई. कुली ट्रेन के कपलिंग खोलने के दौरान ट्रेन के अचानक उलटने से दो कोचों के बीच फंस गया. घटना के बाद ट्रेन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि कुली की मौके पर ही मौत हो गई
बिहार के बेगूसराय स्थित बाराैली जंक्शन पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में रेलवे पोर्टर की जान चली गई. मृतक की पहचान अमर कुमार राव के रूप में हुई, जो सोनपुर रेलवे डिवीजन के तहत इस स्टेशन पर कार्यरत थे. हादसा तब हुआ जब अमर राव प्लेटफार्म 5 पर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे और लखनऊ-बाराैली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या: 15204) लखनऊ जंक्शन से स्टेशन पर पहुँची थी.
रेलवे सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब अमर राव ट्रेन के दो डिब्बों के बीच कपलिंग खोलने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान, ट्रेन अचानक रिवर्स हुई और अमर दो डिब्बों के बीच फंस गए. यह घटना देखकर मौजूद लोग शोर मचाने लगे, लेकिन ट्रेन चालक ने स्थिति को संभालने के बजाय तुरंत ट्रेन छोड़कर घटनास्थल से भाग गया, जिससे अमर को बचाने का कोई प्रयास नहीं हो पाया