दुष्प्रचार, साम्प्रदायिकता, नफरत को नियंत्रित करने के लिए दिया जिलाधीश को ज्ञापन
देवास। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में शहर में नफरत, दुष्प्रचार, साम्प्रदायिका को नियंत्रित करने के लिए जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग बढ़ गया है या दूसरे शब्दों में कहे तो यह आम जन मानस के जीवन का भाग बन गया है। विगत दिनों यह देखने में आया है कि शरारती तत्व अपने उद्देश्य की पूर्ति करने हेतु युवा छात्रों को गुमराह कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिका, दुष्प्रचार, सामाजिक विघटन हेतुु भड़का रहे हैं। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक के अधीन ाकर्यरत सायबर सेल तथा प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के खुफिया विभाग को सोशल मीडिया की जानकारी होगी। सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर प्रचारित प्रसारित यह साम्प्रदायिकता, नफरत, सामाजिक विघटन आदि के संदेश पोस्ट पर रोक आवश्यक है क्योंकि यह संविधान की मूल भावना के विपरित है तथा सभ्य समाज में ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध आवश्यक है। ज्ञापन में मांग की गई कि साइबर सेल एवं गुप्तचर विभाग के सहयोग से ऐसे शरारती तत्वों को चिन्हित कर सर्वप्रथम उन्हें चेतावनी दी जाए तत्पश्चात यदि फिर भी नहीं समझे तो विधि सम्मत कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर दिलीप परमार, साधना प्रजापति, पवन चौधरी, गुरमितसिंह, अजयसिंह रघुवंशी, मोहित शर्मा आदि उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही सांप्रदायिकता, नफरत को नियंत्रित करने के लिए दिया जिलाधीश को ज्ञापन
455