• Sat. Nov 2nd, 2024

जलकर एवं कचरा संग्रहण शुल्क वृद्धि वापस ली जाए।अब नलों मैं आने वाला पीने का पानी भी महंगा हुआ

ByM. Farid

Apr 1, 2021
  1. जलकर एवं कचरा संग्रहण शुल्क वृद्धि वापस ली जाए
    देवास। पं. रितेश त्रिपाठी मित्र मंडल एवं युवा कांगे्रस द्वारा आयुक्त विशालसिंंह चौहान को जलकर एवं कचरा संग्रहण शुल्क वृद्धि वापस लेने के लिए ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में बताया गया कि नगर निगम प्रबंधन द्वारा जलकर की राशि 150 प्रतिमाह से बढ़ाकर 250 रू कर दी गई है। तथा कचरा संग्रहण शुल्क 30 रू प्रतिमाह की जगह 60 रू प्रतिमाह, तथा सीवरेज केे नये कर 110 रू प्रतिमाह कर दिया गया है एवं अन्य सेवाओं में भी कर की बढ़ोतरी की गई है। उसे चालू वित्तीय वर्ष में लागूू कर दिया गया है। वर्तमान परिस्थिति में अनुचित है क्योंकि देवास औद्योगिक नगरी है ओर अधिकांश लोग मजदूर वर्ग से हैं ऐसे में अधिरोपित किया गया। प्रभार वहन करने में इन्हेें परेशानी होगी और वर्र्तमान कोरोना काल में गार्डन व्यवसायी, निजी विद्यालय, छोटे व्यवसायी, पान की दुकान गुमटी आदि लघु व्यवसायी आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे है। ऐसे में यह बढ़ोतरी न्याय संगत भी नहीं है। क्योकि पिछले एक वर्ष से कोरोना के संक्रमण से निम्न से लेकर उच्च वर्ग तक प्रभावित हुआ है। अधिकांश के रोजगार धंधे छिन गए हैं ओर वे बेरोजगार हो गए हैं। परिवार का भरण पोषण भी बमुश्किल से कर पा रहे हैं बावजूूद अपना कर्तव्य निभाते हुए नगर निगम द्वारा अधिरोपित जलकर, तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं के प्रभार को नियमित रूप से जमा कर रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस बढ़े हुए प्रभार को वापस लिया जाकर पूर्ववत रखते हुए कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे नागरिकों को राहत दी जाए। यदि यह आदेश वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा । ज्ञापन का वाचन युवा कांगे्रस देवास विधानसभा अध्यक्ष दिग्विजयसिंह झाला ने किया। इस अवसर पर इरशाद नागोरी, हिम्मतसिंह चावड़ा, दीपेश कानूनगो, नईम एहमद, विशाल यादव, अतुुलसिंह, तनवीर शेख, विजय चौहान, आयुष श्रीवास, गोलूू मोरे, ऋषभ यादव, अमन श्रीवास, अंकितसिंह ठाकुर, अजय शुक्ला आदि उपस्थित थे।
158

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *