• Sun. Apr 6th, 2025

पीर को मनाई जाएगी ईद।दफ़्तर दारुल क़ज़ा देवास जूनियर ने किया एलान

ByM. Farid

Mar 30, 2025

दफ़्तर दारुल क़ज़ा देवास जूनियर ने बरोज़ पीर 31 मार्च 2025 को ईद उल फ़ित्र के पवित्र त्योहार का एलान कर दिया।

जैसे ही आसमान में चांद नज़र आया शहर भर के मुसलमानों में खुशी की लहर दौड़ गई और पटाखे फोड़ कर बच्चों ने खुशी का इज़हार किया।

        मरकज ईदगाह जामा मस्जिद में शूरा कमेटी के मेंबरान

वाक़िफ खबर को जानकारी देते हुए देवास शहर जूनियर के क़ाज़ी अबुल कलाम तथा मस्जिदें क़ुबा के इमाम जनाब शोएब अली नदवी ने बताया की ईद का चांद नज़र आने के बाद शहर भर की सभी मस्जिदों में पीर को ईद की नमाज़ अदा की जाएगी तथा देश और समाज के हक़ में दुआएं मांगी जाएंगी।

369

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *