देश में इस समय करोना कि भयंकर लहर चल रही है उससे निपटने के लिए जिला प्रशासन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता के जरिए घर घर जाकर कील करोना किल अभियान के तहत यह पता करता है कि किसी घर में कोई बीमार तो नहीं है अगर कोई बीमार होता है तो उसे दवाई दी जाती है और उसकी करोना की जाँच भी करवाई जाती है कड़ी धूप में इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता का काम करना वाकई काबिले तारीफ है वार्ड क्रमांक 37 चंद्रशेखर आजाद रोड पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीता श्रीवास्तव शबनम बी ममता गोटी आशा कार्यकर्ता हिना बी और आंगनवाड़ी सहायिका के साथ घर घर जाकर किल करोना किल अभियान के तहत लोगों की जानकारियां ले रही हैं वार्ड वासी अनिल सोनी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के काम की बहुत ही प्रशंसा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीता श्रीवास्तव ने बताया कि अब बीमारों की संख्या काफी कम हो रही है जो शहर के लिए एक अच्छी खबर है