दिनांक -11 मई 2021
*देवास* – कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं कोरोना लॉक डाउन से प्रभावित जरूरत मंदो को सहायता देने के लिए मजदूर वर्ग की पार्टी SUCI(C) के द्वारा 6 सूत्रीय मांगो के साथ ऑनलाईन मांग दिवस सोशल मीडिया पर मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने फेसबुक, व्हाट्सएप पर मांगो को लिखकर अपने फोटो के साथ शेयर किया। SUCI(C) पार्टी की वाणी जाधव ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते लगाए गए कर्फ्यू के चलते लोगो के काम धन्धे बंद चल रहे है तब मजदूर वर्ग, ठेला-रिक्शा चालक, छोटे दुकानदार व निम्न आय वर्ग के लिए परिवार का खर्च चलाना बेहद कठिन हो गया है, ऐसे में सरकार को आगे आकर सभी के बिजली और पानी के बिल माफ करना चाहिए और सभी को उनकी जरूरत अनुसार निःशुल्क राशन उपलब्ध कराना चाहिए। । जिला अस्पताल में बेडों की कमी है, देवास के आस-पास के गाँव में लोग ईलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं वहीं लोग आर्थिक अभाव के कारण अपना ईलाज नहीं करा पा रहे हैं| इस महामारी में गरीब, आम आदमी के लिए प्राईवेट हॉस्पिटल में ईलाज खर्च उठाना सम्भव नहीं हो पा रहा है । वहीं कोरोना की अधिक से अधिक जांचे सावधानी रखते हुए जांच केंद्रो की संख्या बढ़ाकर करने की जरूरत है। शहर के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों एवम भवनों को प्रशासन द्वारा अपने अंतर्गत लेकर उपचार किया जाए। उन्होंने यह भी माँग की कोरोना डयूटी में लगे शिक्षक सहित समस्त स्थाई व अस्थाई कर्मचारियों को कोरोना वारियर का दर्जा दिया जाए और उन्हें 50 लाख के कोरोना बीमा के दायरे में लाया जाए। साथ में ही जिन लोगो के रोजगार चले गए उनको राहत राशि और जरूरतमंदो को राशन सामग्री भी उपलब्ध कराना जरूरी है। इन सभी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ईमेल द्वारा भेजा गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने मेल किए।
*प्रमुख मांगें*
1. जीवन रक्षक रेमेडीसिवर इंजेक्शन व अन्य दवाओं और आक्सीजन व वेंटीलेटर की पर्याप्त उपलब्धता सरकार शीघ्र अतिशीघ्र सुनिश्चित करे।
2. कोविड-19के मरीजों को भर्ती कर इलाज देने के लिए पर्याप्त संख्या में अस्पताल, डॉक्टर और स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों का नियंत्रण सरकार अपने हाथ में ले और उन में निशुल्क इलाज सुनिश्चित करें।
3. जिन डॉक्टर नर्सेज व स्टाफ को इस आपदा के समय में भर्ती किया जा रहा है उन्हें स्थाई रूप से नियुक्त किया जाए। डॉक्टर, स्टाफ व कर्मचारियों के कोरोना ग्रस्त होने पर या उनकी मौत हो जाने पर उनके परिवार को विशेष सहायता उपलब्ध कराई जाए।
4.देवास के आसपास के गांवों में उचित चिकित्सीय व्यव्स्था की जाएं व सभी का नि शुल्क ईलाज किया जाये|
5. गरीब, मजदूरों व तमाम जरुरतमंद लोगों को पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध कराये जायें, छोटे व्यवसायी, नोकरीपेशा, मजदूर व बेरोजगारों को सहायता राशि मिलना सुनिश्चित किया जाये।