• Sun. Nov 24th, 2024

मुँह मैं रोज़ा दिल मैं घर घर जाकर लोगों को बचाने की फिक्र, मिलिए आशा कार्यकर्ता हीना बी से

ByM. Farid

May 11, 2021

देश में इस समय करोना कि भयंकर लहर चल रही है उससे निपटने के लिए जिला प्रशासन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता के जरिए घर घर जाकर कील करोना किल अभियान के तहत यह पता करता है कि किसी घर में कोई बीमार तो नहीं है अगर कोई बीमार होता है तो उसे दवाई दी जाती है और उसकी करोना की जाँच भी करवाई जाती है कड़ी धूप में इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता का काम करना वाकई काबिले तारीफ है वार्ड क्रमांक 37 चंद्रशेखर आजाद रोड पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीता श्रीवास्तव शबनम बी ममता गोटी आशा कार्यकर्ता हिना बी और आंगनवाड़ी सहायिका के साथ घर घर जाकर किल करोना किल अभियान के तहत लोगों की जानकारियां ले रही हैं वार्ड वासी अनिल सोनी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के काम की बहुत ही प्रशंसा की।आशा कार्यकर्ता हीना बी रमज़ान के रोज़े रख कर लोगो को कड़ी धूप मैं घर घर जाकर महामारी से बचाने की कोशिश कर रही है।

435
One thought on “मुँह मैं रोज़ा दिल मैं घर घर जाकर लोगों को बचाने की फिक्र, मिलिए आशा कार्यकर्ता हीना बी से”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *