• Sun. Nov 24th, 2024

शमशान वापस बनकर रहेगा चाहे इसके लिए ज़ैल भी क्यो ना जाना पड़े-प्रदीप चौधरी

ByM. Farid

May 28, 2021

कोरोना की भयंकर महामारी में जहां लोगों की लाशें जलाने के लिए पूरे देश में शमशानों की कमी पड़ गई वही देवास शहर में बावड़िया स्थित एक काफी पुराना शमशान तोड़ दिया गया जहां बावड़िया विकास नगर और आसपास के काफी लोग अपने मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करते थे इसी श्मशान को वापस बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमान प्रदीप चौधरी शमशान के पास धरने पर बैठे हैं उन्होंने प्रशासन को यह चेतावनी दी है कि शमशान अगर प्रशासन ने नहीं बनाया तो वह खुद इसका निर्माण कर लेंगे चाहे इसके लिए उन्हें जेल क्यों ना जाना पड़े।

155

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *