• Sun. Nov 24th, 2024

भयानक बेरोज़गारी की तरफ बढ़ रहा भारत।सालों से नहीं हुई पटवारी परीक्षा

ByM. Farid

Jun 23, 2021

देखें video

प्रदेशभर में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ लंबे समय से कोरोना लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार युवा ऑनलाइन प्रतिरोध कर रहे थे। इसी युवा आंदोलन के चलते बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश भर के दो दर्जन से अधिक छात्र युवा सगठनों में सँयुक्त युवा छात्र मोर्चा गठित किया गया। उसी के आह्वान पर 23जून को प्रदेशभर में बेरोजगार नौजवानों ने जिला कलेक्टर/तहसील/एसडीएम को ज्ञापन सौपा। युवा संगठन AIDYO के देवास जिला प्रभारी विनोद प्रजापति व मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लोमेन्ट कमेटी के पालसिंह ने कहा कि आज प्रदेशभर में युवाओं ने एक साथ विरोध दिवस पर सभी जगह पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपें व विरोध प्रदर्शन किए। हम प्रदेशभर के सभी बेरोजगार युवाओं से अपील करते है कि ये लड़ाई लम्बी लड़ाई ये और हमसबको इस लड़ाई में पूरी एकता के साथ लड़ना है। हमारी सँयुक्त मोर्चे ने निम्न लिखित मांग रखी है सरकार के समक्ष।
प्रमुख माँगे-
●रोजगार के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया जाए |
●देश के सभी विभागों में खाली पड़े लाखो पदों पर तुरंत बड़ी संख्या में भर्ती प्रक्रिया शुरू करो।
●मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्ज़ामिनेशन बोर्ड (पी.ई.बी.) तुरंत अपना कैलेंडर जारी करें । ●पुलिस भर्ती, शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3, पुलिस कांस्टेबल भर्ती , आई.टी.आई ट्रेनिंग ऑफिसर, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड एवं तमाम भर्तियां जो मध्य प्रदेश व्यापम कराता है इनकी अविलंब तिथि घोषित करें। तथा पी.ई.बी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं और दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
●शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 और वर्ग 2 में दिए गए पदों की संख्या को बढ़ाया जाए
●सभी परीक्षाओं से नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को समाप्त किया जाए।
●सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म निशुल्क भरे जाएं।
संविदा-ठेका प्रथा रद्द करो। स्थाई रोजगार दो, सभी संविदाकर्मियों व ठेका कर्मचारियों को नियमित किया जाये
●ITI, स्टेनो, इंजीनियरिंग के डिग्री / डिप्लोमा धारी छात्रों का रोजगार सुनिश्चित करो, उपयंत्री के पदों पर प्रतिवर्ष नियमित भर्ती की जाए | मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में राज्य इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति में पदों की संख्या बढ़ाई जाए।
●संगठित-असंगठित क्षेत्रों में स्थाई नए रोजगार सृजन करो और काम के घण्टों को पूर्व की भांति 8 घण्टे ही रखा जाए| वर्तमान में 12 घण्टे काम का नियम बापस लो |
●सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों( PSUS )के निजीकरण पर रोक लगाई जाए।
●(व्यापमं_घोटाला2) एग्रीकल्चर के RAEO/SADO के पदों की चयन परीक्षा में किये गए फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जाँच की जाए व दोषियों पर उदाहरण मूलक दण्डात्मक कार्यवाही की जाए |
●सुबह शाम छोटे शहर क़स्बों को बड़े शहरों से जोड़ने वाली ट्रेन जिनमें ज़्यादातर ग़रीब मज़दूर और नौकरी पेशा मध्यम वर्ग रोज़गार के लिए शहर जाते हैं और शाम तक वापिस आते हैं तत्काल शुरू किया जाए।

उक्त मांगो पर सरकार अविलंब कार्यवाही करें अन्यथा छात्र युवा बड़े सँघर्ष की तैयारी करेगा आम जनता को इस बेरोजगारी आंदोलन में जोड़ेगा।
ज्ञापन देते समय रितेश डोडवे,शिवम कुमार, ईमलेश पवार , राहुल परमार, आकाश, डोरसिंग, सोनू , गुलशन पटेल आदि उपस्थित रहे।

96

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *