शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे साथियों पर हुई FIR गैरलोकतांत्रिक*
23 जून को बड़वानी के बेरोजगार युवा अपनी मांग लेकर शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से माननीय कलेक्टर महोदय के पास पहुंचे तो बड़वानी प्रशासन ने उन बेरोजगार युवाओं पर मुकदमे दायर कर दिए । इस घटना के विरोध में संयुक्त बयान जारी करते हुए प्रमोद नामदेव,गोपाल प्रजपती,दिनेश ठाकुर,रविन्द्र परिहार ने कहा कि
आज मध्य प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है पिछले 4 साल से प्रदेश में कोई भी वैकेंसी नहीं निकाली गई है मध्य प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और सरकार द्वारा अपनाई गई सरकारी विभागों के निजीकरण की नीतियों से नौकरियां खत्म होती जा रही है उदाहरण के लिए पिछले दिनों सरकार ने लगभग 14000 पोस्ट रेलवे से खत्म कर दी है। मध्य प्रदेश की युवा तैयारी करते करते ओवर एज हो रहे हैं मध्य प्रदेश में बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सरकार मात्र घोषणाएं कर रही हैं इसी दुख को लेकर जब मध्य प्रदेश के अंदर बेरोजगार युवा ज्ञापन लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे तो बड़वानी प्रशासन द्वारा बेरोजगार युवाओं सुमेर सिंह और साथियो पर एफ आई आर की गई । सरकार का यह कदम घोर निंदनीय है मध्य प्रदेश के सभी बेरोजगार युवा बड़वानी के युवाओं के साथ हुई इस घटना की निंदा करते हैं और प्रशासन से मांग करते हैं कि तत्काल FIR वापिस ली जाए और प्रदेश के युवाओं से हम अपील करते हैं कि आज जिस तरीके से हम अपनी जायज अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं हमारे साथी बड़वानी में शांतिपूर्ण तरीके से कानूनों का पालन करते हुए ज्ञापन दे रहे थे उनके ऊपर इस तरीके से पुलिस का जो रवैया है वह गैरलोकतांत्रिक है इसके खिलाफ कल पूरे मध्यप्रदेश में सभी जिलों में ज्ञापन दिए जाएंगे हम सभी युवाओं से अपील करते हैं कि आप इस लड़ाई में बड़वानी के युवाओं के साथ खड़े होकर आंदोलन को मजबूत करेंगे । यदि बड़वानी में एफ आई आर वापस नहीं होती है तो हम इस आंदोलन को राज्य स्तर पर ले जाएंगे ।
निवेदक
मूवमेंट अगेंस्ट एंप्लॉयमेंट
AIDYO
संयुक्त बेरोजगार छात्र युवा मोर्चा