Video देखने के लिए youtube को टच करें
भयानक महंगाई का दौर चल रहा है जहां पर जिनकी कमाइयां पचास पचास हजार रुपए उनका भी गुजारा मुश्किल है ऐसे समय में मिलिए ऐसे लोगों से जो मात्र ₹2000 महीने में अपनी रात दिन सेवाएं दे रहे हैं और कोविड-19 जैसी भयंकर महामारी के वक्त आपके घर घर आकर आपको वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और आपको वैक्सीन सेंटर तक ले जा जा रही हैं यह है आपके जिले में आपके घर पर आने वाली आशा कार्यकर्ता है जो अपनी जान पर खेलकर आपको सेवा देते हैं।अपने कम वेतन अस्थाई नौकरी और ऐसी अनेक समस्याओं को लेकर कई आशा कार्यकर्ता 1 जून से भोपाल में धरने पर बैठे हैं और इनका समर्थन करते हुए आज देवास शहर कलेक्टर कार्यालय में आशा कार्यकर्ता प्रथा योगी, सुनीता पाँचाल, वर्षा राठौड़, आशा मालवीय, मीना बोडाना, सपना बरैया, बबिता बैस, गंगा पवार, सुनीता शर्मा कार्यकर्ता कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने आई थी।