• Mon. Nov 25th, 2024

सूदखोरों ने धोखे से हड़पी ज़मीन ,भीम आर्मी,जयस ने दी आंदोलन की चेतावनी

ByM. Farid

Aug 11, 2021

Video देखने के लिए youtube पर टच करें

सूदखोरों पर लगाम लगाए जाने को लेकर भीम आर्मी ने पीड़ित के साथ दिया ज्ञापन
देवास। गुमराह कर धोखाधड़ी एवं जालसाजी पूर्वक संपत्ति अपने नाम कराने एवं कब्जा करने की कोशिश की जाँच कर आरोपियों पर एससी एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज करने व जमीन नाम से करने को लेकर सोनकच्छ तहसील के ग्राम मिरपुरखेड़ी सोनकच्छ तहसील निवासी शंकरलाल ने भीम आर्मी के साथ मिलकर एसपी कार्यालय में आवेदन सौंपा।
जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी ने बताया कि शंकरलाल ने की पैतृक कृषि भूमि शामलात में ग्राम बवाई तहसील सोनकच्छ में पटवारी हल्का नंबर 53 में स्थित है। जिस पर हम तीनो भाइयों रामा, लक्ष्मण एवं शंकरलाल का शामलात आधिपत्य एवं स्वामित्व चला आ रहा है। वर्ष 2014 में निजी आवश्यकता एवं बच्चो कि पढाई के लिये 50-50 हजार रुपये केसर सिंह पिता दरीयाव सिंह एवं सुगनबाई पति भगवान सिंह से लिये थे, जिनको मेरे द्वारा 35-35 हजार रूपये लौटा दिये गये थे। मुझे रुपये के लेनदेन के इकरार नामें कि जानकारी थी। आरोपी केशर सिंह पिता दरीयाव सिंह एवं श्रीमती सुगनबाई पति भगवान सिंह द्वारा बिचौलिये भादर सिंह पिता शंकर, गंगाराम पिता देवा एवं माया राम पिता दरियाव के साथ मिलकर रूपयो कि आवश्यकता होने पर इकरारनामे का बोलकर शंकरलाल को दो बार देवास ले गये तथा सरकारी कार्यालय के अन्दर कुछ कागजो पर साईन करवाये। शंकरलाल को इस इस बात की जानकारी नही थी कि उन कागजो में क्या लिखा हुआ है। वर्ष 2015 में मुझे इस बात कि जानकारी लबी कि मेरा नाम मेरी जमीन पर से कट गया है, जबकि मैने उधारी का अधिकांश रूपया लौटा दिया था तथा वर्तमान में भी अपनी जमीन पर खेती करके जीवन यापन कर रहा हूँ। मैने जब जानकारी ली तो पता चला कि उक्त आरोपीगण ने षडय़ंत्र पुर्वक मुझे गुमराह कर के तथा मेरे अनुसुचित जाति के गरीब व्यक्ति होने का फायदा उठाकर इकरारनामे के नाम पर देवास ले जाकर मुझसे जमीन बेचने के मुख्तार नामे पर साईन करवा लिये तथा अगले वर्ष ही जमीने अन्य साथी आरोपीगणो को बेच दी। मेरे साथ हुए जालसाजी से न्याय पाने के लिये में तथा मेरे पुत्र दिनेश एवं दुर्गेश सोनकच्छ में वकिल के पास रजिस्टी निरस्त करने के लिये अदालत में दिवानी दावा लगाने के लिये गए। तब उन्होंने हमसे नगद 25000/ – हजार रुपये दीवानी दावा लगाने के नाम पर विय तथा मेरे द्वारा 100 बार वकिल के पास मुकदमें कि जानकारी लेने गया, किन्तु उन्होंने मुझे हमेशा टाल दिया तथा हमने जब उनको तकाजा किया तो उन्होने नामांतरण निरस्त करवाने का गारंटी से बोला, किन्तु नामांतरण के प्रकरण में भी उन्होने सही पैरवी नही करी तथा प्रकरण हमारे विरूद्ध हो गया। शुरू से हमको बाद में चौकाने वाली जानकारी मिली कि हमारे वकिल भी आरोपियों से मिले हुए है तथा उन्होने जानबुझकर हमें में रखकर दिवानी दावा नही लगाया है एवं नामांतरण के प्रकरण में भी सामने वाले से मिले हुऐ थे।
भीम आर्मी ने मांग की है कि धोखाधड़ी एवं जालसाजी के अपराध कराने वाले आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही किये की जाए और इस षडयंत्र में शमिल लोगों की मोबाईल कॉल डिटेल एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों कि जॉच कर कडाई से पूछताछ किए की जाए। साथ ही एससीएसटी एक्ट के नियमो पर प्रतिप्रार्थीगणो पर मुकदमा दर्ज किया जावे। इस दौरान जिला प्रभारी रामप्रसाद दुजावरा, बीएसडी जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह रेकवाल, सोकनच्छ तहसील अध्यक्ष महेश करवाडिय़ा, दुर्गेश चौहान, दिनेश चौहान आदि उपस्थित थे।

94

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *