Video देखने के लिए you tube पर टच करें
आज हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहे है, लेकिन अमर क्रान्तिकारियो ने अपने प्राणों को न्योछावर कर, 15 अगस्त को जो आजादी दिलवाई । तत्कालीन नेताओं ने विभाजनकारी मानसिकता के दबाव में आकर 15 अगस्त के दिन आजादी का तिरंगा फहरने से पूर्व ही 14 अगस्त 1947 को देश के टुकड़े कर दिये । तभी से हिन्दू जागरण मंच सहित असंख्य राष्ट्र भक्त कार्यकर्ता अखण्ड भारत का स्वप्न अपनी आंखों में सजाये हुए है, जो स्वप्न महर्षि अरविंद ने देखा, अखण्ड भारत के उस स्वप्न को साकार करने के लिये दिन रात, ध्येय निष्ठ होकर, प्राण प्रण से कार्य कर रहे है । अरविंद की भविष्यवाणी के अनुरूप अखण्ड भारत का स्वप्न अवश्य पूर्ण होगा ।
57