Video देखने के लिए youtube पर टच करें
शिक्षकों का उपयोग सिर्फ शिक्षा के लिए हो न कि अन्य कार्य के लिए, हम गुर सिखाते हैं इसलिए गुरु हैं शहर कांग्रेस ने किया शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान देवास = आज सरकारों ने शिक्षकों से शिक्षा देने के काम के साथ-साथ अन्य कार्यों के लिए भी उनका उपयोग बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है फिर चाहे जनगणना की बात हो या विभिन्न आम चुनाव की हर जगह शिक्षकों को लगा दिया जाता है जो कि उचित नहीं है इन्हें सिर्फ शिक्षा का ही काम करने देना चाहिए जिससे यह आने वाली पीढ़ी को और अच्छे ढंग से पढ़ा कर आगे बढ़ा सके उक्त विचार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में शहर कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए कहे इसी के साथ कहा कि समाज हमेशा शिक्षकों का ऋणी रहेगा। सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिक्षक सर्वश्री अशोक कुमार साहू एवं मुकेश निगम का शाल श्रीफल सम्मान पत्र एवं एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत का सम्मान किया। अपने सम्मान के प्रतिउत्तर में श्री साहू एवं निगम ने संबोधित करते हुए कहा कि हम गुर सिखाते हैं इसलिए गुरु हैं। हम जिस बच्चे को पढ़ाते हैं हमारी मेहनत का परिणाम 20, 25 साल के बाद आता है जब वह बच्चा पढ़ लिख कर उस मुकाम पर पहुंच जाता है जिस पर पहुंचकर वह अपना अपने परिवार का जीवन यापन करते हुए समाज के भलाई में अपना योगदान देता है। इसी के साथ पूर्व महापौर रेखा वर्मा कांग्रेस नेता विक्रम पटेल अजीत भल्ला अनिल गोस्वामी चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी है कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार निलेश वर्मा ने माना। इस अवसर पर कांग्रेस नेता संतोष मोदी पोपसिंह परिहार इम्तियाज शेख़ भल्लू ज़ाकिर उल्ला शेख़ कैलाश पटेल नन्द किशोर पोरवाल राहुल पवार प्रमोद सुमन सुनील शुक्ला पीसी हरोडे मनोज सांगते रश्मि शुक्ला कमल प्रसाद मुकाती बाबूलाल मालवीय मिर्जा कादिर बैग चिंटू धारू सतीश पुजारी अमितेश पांडेय पीयूष कुमावत जय प्रकाश मालवीय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।