• Mon. Nov 25th, 2024

शहरी क्षेत्र देवास में 18 आशाओं का किया जायेगा चयन

ByM. Farid

Sep 11, 2021

देवास, 10 सितम्‍बर 2021/ देवास शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तियों में निवास करने वाले व्यक्तियों विशेषकर निर्धन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित संवेदनशील वर्गो की स्वास्थ्य जरूरतों को पुरा करने, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओ को समुदाय तक पहुंचाने एवं उनकी स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं से विभाग को अवगत कराने के उदेदश्य से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत देवास शहर मे 18 शहरी आशाओं का चयन किया जाना है। आशा चयन के लिए इच्छुक उम्मीदवार 25 सितम्‍बर 2021 को सायं 05 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सम्‍पर्क कर सकते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि आवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन के लिए अहर्ताऐं, उम्मीदर मलिन बस्ती/वार्ड की निवासी (विगत 6 माह से), उम्मीदवार का विवाहित होना अनिवार्य है। तलाकशुदा, परित्यता, विधवा महिला को वरियता दी जावेगी। आयुसीमा 21 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्युनतम 10 कक्षा उतीर्ण होना चाहिये। एएनएम प्रशिक्षण उत्तीर्ण महिला आरोग्य समिति की सदस्य एवं स्वसहायता समुह में कार्यरत महिला को चयन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के लिए निवास संबंधी प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य उपरोक्त संबंधित प्रमाण की स्वप्रमाणित छायाप्रति जमा करना होगा। आवेदन का प्रारूप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय देवास से प्राप्त किया जा सकता है।

70

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *