Video देखने के लिए youtube को टच करें
देवास एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष का घेराव किया गया।सोशल मीडिया जिला संयोजक विनोद राठौर ने बताया कि केपी कॉलेज में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ता प्राचार्य कक्ष मैं एलएलबी की सीट बढ़ाई जाए की मांग को लेकर पोहचे और वही पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बैठ गये। जितेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि कांग्रेसकी सरकार में एलएलबी की 120 सीट को बढ़ाकर 160 कर दिया हां लेकिन बीजेपी सरकार के आते ही फिर से 120 फीट कर दी गई। यह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ साथ विश्वासघात किया गया है एनएसयूआई कार्यकर्ता की मांग है जी जल्द से जल्द एलएलबी की सीट बढ़ाई जाए शा.विधि महाविद्यालय देवास जिले का एकमात्र विधि महाविद्यालय जिसने भी 120 सीट होना विद्यार्थी के लिए दुर्भाग्य की बात है एलएलबी की सीट जल्द नहीं बढ़ाई गई तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन की रहेगी। इस प्रदर्शन में हर्षप्रताप सिंह गौड़,आनंद ठाकुर, सुधीर सिंगले रघुवीर सिंह सिरोंज विशाल दरबार हर्षराजसिंह राठौर भूपेश चौधरी सोहन मण्डलोई, तेजकरण मालवीय, जावेद मंसूरी अजय ठाकुर दीपक अरोड़ा गोविंद जयसवाल मनीष मालवीय आकाश मकवाना विजय शर्मा छोटु जेतपुरा अरविंद यादव शुभम सेंधव राहुल यादव अंकित शिंदे अराफात हुसैन, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी, अल्ताफ पटेल, आशीष धाकड़ अभिषेक चौहान विशाल सोलंकी आदि उपस्थित थे