• Fri. Nov 1st, 2024

क्रांतिकारी छात्र संघठन DSO की KP कॉलेज कमेटी घोषित

ByM. Farid

Jan 2, 2021
  1. छात्र संगठन डीएसओ केपी कॉलेज कमेटी घोषित
    देवास। छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ द्वारा छात्र व शिक्षा विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण, सांप्रदायिककरण के विरोध में तथा वर्तमान शैक्षणिक समस्याओं पर परिचर्चा की गई। जिसमें एस यू सी आई कम्युनिस्ट  पार्टी के जिला प्रभारी हिमांशु श्रीवास्तव ने छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ का उद्देश्य बताते हुए कहा कि स्कूल कॉलेजों में नि:शुल्क तथा वैज्ञानिक धर्मनिरपेक्ष व जनवादी शिक्षा देनी चाहिए शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो छात्र युवा नौजवानों को अन्याय अत्याचार व शोषण के खिलाफ लडऩा सिखाएं लेकिन मौजूदा हालात में हमारी सरकारों ने शिक्षा को पूंजीपतियों के हवाले करने की नीतियां तैयार कर ली हैं। हजारों लाखों सरकारी स्कूलों कॉलेजों को बंद करने व धन्ना सेठ को बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल कॉलेजों को खोलने की नीति है, इन नीतियों का शिकार होकर गरीब व मध्यम वर्ग के छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे हैं छात्र संगठन  ऑल इंडिया डीएसओ के राज्य सचिव सचिन जैन ने फोन पर संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की सरकारें शिक्षा का निजीकरण, व्यापारीकरण करके व नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करके छात्रों को शिक्षा से वंचित कर देना चाहती है ऐसी स्थिति में  छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ का उद्देश्य है कि इन नीतियों का विरोध कर देश में वैज्ञानिक जनवादी धर्मनिरपेक्ष शिक्षा लागू करवाना साथ ही  ऑल इंडिया डीएसओ के राज्य सचिव सचिन जैन ने देशभर के छात्र नौजवानों को छात्र व किसान आंदोलन को ताकतवर बनाने की अपील की एवं नवनिर्वाचित केपी कॉलेज कमेटी को क्रांतिकारी बधाई दी। परिचर्चा के अंत में केपी कॉलेज छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ की कमेटी घोषित की गई जिसमे अध्यक्ष विजय मालवीय, उपाध्यक्ष संदीप मालवीय,  रितेश डोडवे, सचिव सोना बगानिया, सहसचिव साधना पवार, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र चौहान,सुधीर मालवीय,सुनील वर्मा, दीपक चौहान, अमन मंसूरी, साहिल पटेल, संदीप चौहान, तेजपाल, देवराज, सुधीर मालवीय,लखन डांसर मनोनीत किए गए। परिचर्चा का संचालन छात्र संगठन डीएसओ के जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने किया। इस मौके पर छात्र संगठन डीएसओ के जिला सचिव सुनील सिंह ओर जिला कमेटी सदस्य रोहित राठौर उपस्थित रहे।
70

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *