ईद का दिन खुशियों से लबरेज़ है।महाराज साहब के सालगिराह के मौके पर फ्री इलेक्ट्रॉनिक झूलों का आनन्द लें:-अंसार अहमद पूर्व सभापति देवास
पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों ने ईद की बधाई देते हुए शहरवासियों को इसे सौगातों भरा दिन बताया।अंसार अहमद हाथी वालों ने कहा कि आज देवास महाराज साहब का जन्मदिन भी है और इस खुशी के मौके पर एबी रोड देवास पर फ्री इलेक्ट्रॉनिक झूलों का आनंद देवास शहर की जनता ने सकती है।
अंसार अहमद हाथी वालों ने यह भी बताया देवास शहर के लिए आज यह बहुत ही गर्व की बात है के देवास महाराज साहब सबसे कम उम्र के डेली कॉलेज इंदौर के चेयरमैन बने हैं
470