पुल से छलांग लगाने वाली छात्रा की पढ़ाई में एम.एस.ओ. करेगी मदद
देवास । सोमवार 16 मई को सुबह एक छात्रा ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण आगे पढ़ाई में खुद को असफल महसूस करते हुए मेंढकी रोड ब्रिज से छलांग लगा दी थी। इसकी कड़ी निन्दा करते हुए मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाईज़ेशन आफ़ इंडिया की देवास यूनिट अध्यक्ष अमान रज़वी ने कहा कि एम एस ओ का एक प्रतिनिधि मंडल लड़की से मुलाकात करेगा । वह भविष्य में ऐसा कोई कदम न उठाए इसके लिए उसकी व परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग की जाएगी और वो जिस तरह से पढऩा चाहती है उसकी पढ़ाई पूर्ण कराई जाएगी।
गौरतलब है कि आज देवास शहर के मेंढकी रोड़ ब्रिज से सुबह एक युवती ने छलांग लगा दी थी । जिसे शदीद घायल हालातों में सिविल लाईन थाना पुलिस के आरक्षक जिला चिकित्सालय लाए जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रैफर कर दिया गया था ।शहर के मेंढकी रोड़ पर बने ओवर ब्रिज से सोमवार सुबह अक्शा पिता अनवर उम्र 17 वर्ष निवासी पाचुनकर कॉलोनी ने छलांग लगा दी थी । घायल युवती के पिता अनवर ने बताया कि वह सिलाई मशीन सुधारने का कार्य करते हैं वह उनकी पत्नी के साथ पड़ोस में मशीन लेने के लिए गए थे । घायल युवती के परिजनों ने बताया कि उसने कक्षा 12 वीं की परिक्षा दी थी जिसमें वह उत्तीर्ण हो गई थी । उसके बाद वह कॉलेज में पढऩा चाह रही थी , किंतु परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण परिजनों ने उसे आगे पढ़ाई नहीं कराने की बात कही थी । परिजनों ने बताया कि वह पुलिस विभाग में भर्ती होकर जनसेवा करना चाहती है । इसी के चलते उसने यह कदम उठाया था