• Thu. Mar 6th, 2025

देवास जिला अस्पताल में गर्भवती महिला का हुआ सफल ऑपरेशन, ट्रिपल बच्चों को दिया जन्म , मां और बच्चें सभी स्वस्थ

ByM. Farid

May 16, 2022

देवास जिला अस्पताल में गर्भवती महिला का हुआ सफल ऑपरेशन, ट्रिपल बच्चों को दिया जन्म , मां और बच्चें सभी स्वस्थ
———-
देवास 16 मई 2022/ जिला अस्पताल देवास में प्रतिदिन 30 से 35 गर्भवती महिलाओं का प्रसव होता है। जिसमे सामान्य एवं ऑपरेशन के माध्यम से प्रसव किये जा रहे है। जिले के दूरस्थ क्षेत्र से कुछ जटिल ,हाई रिस्क केस रेफर होकर जिला अस्पताल में आते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी शर्मा ने बताया कि 16 मई को प्रातः 8:12 पर सतवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होकर श्रीमती नगमा पति सफीक उम्र 21 वर्ष जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल में स्टॉफ , चिकित्सक द्वारा जांच में पाया गया कि इनको दर्द, के साथ बच्चादानी का मुंह खुला हुआ है और पेट में तीन बच्चे हैं इस कारण रैफर किया गया है, जिन्हें स्वस्थ प्रसव हेतु तत्काल ऑपरेशन(सीजर ) की आवश्यकता है। डॉ साधना वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ, , डॉ उर्वशी कुमावत पीजीएमओ ,डॉ प्रदीप जयंत एनिस्थिसीया, डॉ वैशाली निगम चाइल्ड स्पेशलिस्ट,नर्सिंग ऑफिसर पार्वती एवं शिवानी की टीम द्वारा प्रातः 9:42 पर सफल ऑपरेशन कर (ट्रिपल) तीन बालिकाओं का जन्म हुआ़।
चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ वैशाली निगम ने बताया कि ऑपरेशन के पश्चात तीनों बालिका एवं माँ पूर्ण स्वस्थ है पहले बच्चे का वजन 1.89 kg दूसरे बच्चे का 1. 75 kg तीसरे बच्चे का 1. 87 है। जो पूर्ण स्वस्थ है इनको ऑब्जरवेशन में आईसीयू में रखा गया है।

680

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *