• Thu. Mar 6th, 2025

AB रोड पर चल रहे अजीबोगरीब निर्माण से शहर के पूर्वी हिस्से की अनेक सड़कें जो सीधे शहर से होकर ए बी रोड पहुंचती थी अब वे पूरी तरह से (बंद ) समाप्त हो जाएंगी

ByM. Farid

May 17, 2022

देवास = शहर में एबी रोड पर रोड चौड़ीकरण होने के साथ ब्रिज का भी निर्माण हो रहा है जो मक्सी बाईपास से शुरू होकर रसूलपुर चौराहे के पहले तक पहुंचेगा। स्वार्थ पूर्ति के चलते ब्रिज की डिजाइन को बदल दिया गया है अब तो योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई डिजाइन से ब्रिज पूरी तरह से इंजीनियरिंग तकनीक के विपरीत जाकर बन रहा है। इसके दुष्परिणाम यह हुए हैं कि शहर के पूर्वी हिस्से की अनेक सड़कें जो सीधे शहर से होकर ए बी रोड पहुंचती थी अब वे पूरी तरह से (बंद ) समाप्त हो जाएंगी। शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि उदाहरण के तौर पर कृष्णपुरा रोड बापुलाल मालवीय द्वार जो कि भगवती सराय के पास से ए बी रोड़ को मिलता था आज की स्थिति में वह एक छोटी सी गली के रूप में तब्दील हो चुका है, लोग भगवती सराय के अंदर से होकर उसके परिसर से कृष्ण पुरा रोड पर आ रहे हैं वहीं से एबी रोड पर भी आ रहे हैं । दूसरा भवानी सागर से होकर शीतला माता मंदिर का जो रोड सीधे-सीधे ए बी रोड को जोड़ देता था वह भी बहुत ही सकरी गली पैदल मार्ग के रूप में परिवर्तित हो चुका है वह भी ऐसी गली कि एक व्यक्ति इधर से उधर चला जाए जब दूसरा व्यक्ति उधर से इधर आ जाए। जैसे-जैसे ए बी रोड चौड़ीकरण का काम होगा आने वाले समय में भवानी सागर का एक और रोड जो विद्युत मंडल के बिल्कुल सामने से होकर एबी रोड को जोड़ता हुआ नयापुरे की ओर जाता है वह भी समाप्त हो जाएगा। उसी के साथ आगे के और मार्ग के साथ विजया रोड से होकर एबी रोड जाने वाले मार्ग का भी यही हाल होने वाला है। अगर ब्रिज पुराने डिजाइन के हिसाब से बनता तब यह भोपाल चौराहे से आगे की ओर जाता तब एबी रोड चोड़ा भी हो जाता और यह पुराने शहरी मार्ग जो एबी रोड को जोड़ रहे थे वह भी खत्म नहीं होते। इन पुराने मार्गो को एबी रोड से जोड़ने का अब कोई विकल्प हमें लगता नही है की इंजीनियरों के पास बचा हो । यहां पर कुछ जगह सीड़िया ही बनाना होगी जिन का उपयोग कर लोग एबी रोड चले जाएंगे। इसके दुष्परिणाम यह होंगे की अब इन मार्गों पर आवश्यक वाहन जैसे फ़ायर ब्रिगेड़ , एंबुलेंस इन्हें दूसरे रास्ते से घूम कर आना पड़ेगा वहीं जिन लोगों के इन मार्गों पर भवन हैं उन्हें भी अब अपने वाहन अन्य मार्गों से होकर ही घर तक ले जाना होंगे। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गोस्वामी ने जांच की मांग करते हुए कहा है कि जब योजना को बदला गया तब इन मार्गों के बारे में विचार क्यों नहीं किया गया इन मार्गों के खत्म करने के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ए बी रोड चौड़ीकरण का जो कार्य ब्रिज निर्माण कंपनी के द्वारा किया जा रहा है उसका अवलोकन आज तक क्षेत्र के सांसद एवं विधायक तक ने नहीं किया है की यह काम किस हिसाब से किया जा रहा है उन्होंने तो सिर्फ अपना हित साध लिया। शहर के एक हिस्से को एबी रोड से पूरी तरह से काट दिया गया है इससे वहां रहने वाले हजारों रहवासियों में भी आक्रोश व्याप्त है । निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए एक बड़ी योजना को पूरी तरह से फेल कर दिया गया । यह भारत सरकार के द्वारा शहर विकास के लिए दी गई राशि का बहुत बड़ा दुरुपयोग है। इसकी केंद्र सरकार के द्वारा जांच की जाना चाहिए एवं योजना के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए ।
पहले 4 फोटो कृष्ण पूरा रोड़ 2 सीतलामाता रोड़

317

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *