• Sat. Nov 23rd, 2024

बच्चों की बड़ी हुई फीस को लेकर देवास पालक संघ द्वारा मंगलवार से धरना प्रदर्शन की चेतावनी

ByM. Farid

Jan 15, 2021
  1. कोरोना काल मे आमजन अपनी दैनिक ज़रूरतो से लड़ रहा है ऐसे मैं देश के प्रत्येक व्यक्ति के सामने अपने बच्चों के भविष्य सँवारने की भी चिन्ता है।लेकिन आज जितने भी स्कूल है वो फीस के नाम पर लूटने का प्रयास कर रहे है।लोगों के व्यापार चोपट है तो ऐसी स्तिथि मैं वो इतनी भारी भरकम फीस राशि कहाँ से भरे।इसी परेशानी से निपटने के लिए शहर देवास मैं एक पालक संघ बनाया गया जो मनमानी फीस वसूलते इन स्कूलों से लोहा ले रहा है

देवास पालक

संघ ने उच्च अधिकारियों तक पहुँचाई अपनी शिकायत

पालक संघ ने अपनी शिकायत कलेक्टर साहब तक पहुँचाई।जहाँ उन्हें SDM कार्यलय जाने को कहा गया।SDM कार्यलय द्वारा सोमवार (18-01-21)तक पालक संघ को समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया गया।पालक संघ द्वारा शुक्रवार(15-01-21)को स्कूलों की  मनमानी के विरोध मे धरना प्रदर्शन किया जाना था परंतु SDM कार्यलय द्वारा दिए गए आश्वासन को मद्देनज़र रखते हुए।धरना मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है

388

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *