• Sat. Feb 1st, 2025

ना मालूम और कितने भेड़िए मोहम्मद को ढूंढ रहे है

ByM. Farid

May 22, 2022

65 साल का बुजुर्ग अगर आपको मिले जो अपना नाम ढंग से ना बता पाए देखने में लग रहा हो कि इसमें कुछ खाया भी है कि नहीं तो आप क्या करेंगे उससे उसका नाम पूछ पूछ कर उसे मार डालेंगे या उससे पूछेंगे कि तुम कुछ खाओगे।
जी हां मनासा में जिन भंवरलाल को मनासा के पार्षद पति संदीप कुशवाह नें बेदर्दी से पीट पीट कर हत्या कर दी वह भवरलाल पिछले 5 दिनों से अपने घर से गायब थे और संभव है कि भूखा भी होंगे।वायरल वीडियो में जिस तरह से भंवरलाल की स्थिति दिख रही है उसे कोई भी समझ सकता है कि बुजुर्गों की हालत चिंताजनक है और उन्हें प्यार और मदद की सख्त जरूरत है लेकिन यह बुजुर्गों की बदकिस्मती है की वह एक ऐसे शख्स के हाथ लग गए जिसके दिल में मुसलमानों के लिए बहुत नफरत है। बुजुर्ग से दूसरी गलती ये हो गई की वो अपना नाम ढंग से नहीं बता पाए जिसकी उन्हें बहुत बड़ी सज़ा मिली।इंसानों के भेष में घूम रहे संदीप नाम के भेड़िया को जैसे ही मालूम पड़ा की परेशान हाल शख्स एक मुसलमान तो वो उन पर टूट पड़ा और जब तक मारता रहा तब तक उनकी मौत नहीं हो गई।मुल्क में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का जो एक माहौल बना हुआ है और मुल्क के कई तंज़ीमो ने बड़ी मेहनत से ये माहौल तैयार किया उसके नतीजे में भंवरलाल जैसे बुजुर्ग जो अपनी दिमागी हालत की वजह से अपने घर वालों का साथ खो बैठते हैं ऐसे नफरती भेड़ियों के शिकार हो जाते हैं।भंवर लाल गलती से मोहम्मद नाम बताने की कीमत चुका चुके है।और हम नहीं जानते कि समाज में ऐसे कितने और भेड़िया मोहम्मद को ढूंढ रहे हैं। जो उसे मार कर उसकी वीडियो वायरल करके समाज को ना मालूम क्या पैगाम देना चाहते है

352

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *