• Sat. Nov 23rd, 2024

100 रुपये लीटर पर पेट्रोल कि चुप्पी पर लगता है जैसे कि मीडिया का अपहरण कर लिया गया हो-डॉ मंसूर शेख

ByM. Farid

Feb 17, 2021

कांग्रेस के पेट्रोल की कीमतों पर आज असीमित वृद्धि के विरोध मैं डॉक्टर मंसूर शेख ने कहां की केंद्र में बैठी हुई बीजेपी की सरकार जब विपक्ष में थी तो 35 पैसे की वृद्धि पर सड़कों पर आ जाया करती थी जिस तरह से आज भारतीय मीडिया पेट्रोल के ₹100 लीटर हो जाने पर खामोश है उससे साफ लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने मीडिया का अपहरण कर लिया हो ।डॉक्टर मंसूर शेख ने कहा कि विपक्ष बहुत मजबूत भूमिका में है लेकिन मीडिया में पूरे देश को कमजोर कर दिया है और मीडिया की वजह से विपक्ष कमजोर नजर आता है कोई भी भारतीय बिल्कुल भी नहीं चाहेगा कि उसे पेट्रोल के सो रुपए लीटर देना पड़े लेकिन आज जो लोगों को महंगाई की मार बर्दाश्त करना पड़ रही है उसकी सबसे बड़ी वजह मीडिया का सरकार की तरफदारी करना है डॉ मंसूर शेख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पेट्रोल की वृद्धि का विरोध करती है और आमजन के हितों में हमेशा कांग्रेस पार्टी लोगों के साथ खड़ी हुई है।

116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *