• Tue. May 28th, 2024

बैंक नोट प्रेस देवास में कार्य समिति के चुनाव में बीएमएस का सूपड़ा साफ

ByM. Farid

Jan 16, 2023

बैंक नोट प्रेस देवास में कार्य समिति के चुनाव में बीएमएस का सूपड़ा साफ…

दिनांक 14 जनवरी को कार्य समिति 9 पदो पर के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें कर्मचारी कांग्रेस इंटक ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी कार्यप्रणाली को दर्शाते हुए 9 में से 6 सीट हासिल की और 3 सीटे बीएमएस को प्राप्त हुई। इंटक ने अपने मूल उद्देश संकल्प सेवा और सहयोग को ध्यान में रखते हुए चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। जीत के अवसर पर इंटक के संरक्षक पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन सज्जन सिंह वर्मा शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी मध्यप्रदेश कांग्रेस सचिव प्रदीप चौधरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ पार्षद अनुपम टोप्पो पूर्व पार्षद परवेज युवा नेता आकाश अवस्थी जिला इंटक के द्वारा जीत पर बधाई दी गई इंटक के अध्यक्ष प्रदीप सांगते द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष तरुण मिश्रा महासचिव जाहिद पठान ईपीएफ ट्रस्टी भुवन साहू एवं समस्त जीते हुए प्रतिनिधि वैभव पैखले, मनीष माली, महेश चंदन, सदानंद यादव, राकेश कुमार ,अभिषेक ठाकुर साफा बांधकर एवं पुष्प हार से स्वागत किया गया इंटक के सभी पदाधिकारियों के द्वारा इंटक के अध्यक्ष प्रदीप सांगते का जोरदार स्वागत किया गया। कारखाना मुख्य द्वार एवं इंटक कार्यालय पर शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। कारखाना मुख्य द्वार से विजय जुलूस निकाला गया। विजय जुलूस में सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया साथ ही इंटक के वरिष्ठ एवं आशीर्वाद दाता आई के पठान, विजय सिंह तंवर, ईश्वर सिंह चौहान, महेश चौहान ,अंबाराम जाट, अशोक सिंदल, विक्रम सोलंकी, विक्रम सिंह चौधरी ,पर्वत सिंह अंगोरिया बहादुर सिंह परमार रावत जी रेवाराम कलम, दशरथ बवेरिया, दिनेश वर्मा, गोविंद इवने इंटक के उप महासचिव विवेक सोनकर के द्वारा समस्त पदाधिकारी एवं जीते हुए प्रतिनिधियों का भव्य माला से इंटक कार्यालय पर स्वागत किया गया। इंटक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धर्मेंद्र मिश्रा ,सतीश मेर ,पूरन चंद ,मोहित कुमार, जय कटगर ,रिचपाल सारण, मिठालाल पवार, विनय चौधरी, बलजीत, अभय जैसल ,जॉनसन, बृजमोहन गुर्जर, रविंदर दादा, बृजमोहन यादव, राहुल गोरे निलेश माहेकर ,बुधाराम ,यशवंत मीणा जगमोहन मिश्रा, धर्मेंद्र तोमर, दीपक पारोचे, राहुल त्रिवेदी का विशेष सहयोग रहा इंटक के महासचिव जाहिद पठान के द्वारा बताया गया कि एसपीएमसीआईएल की 9 इकाइयों में पूर्ण रूप से भारतीय मजदूर संघ का सफाया हो चुका है महासचिव जाहिद पठान के द्वारा बताया गया कि हमें जो जीत मिली है यह हमारी कार्यप्रणाली की जीत हुई है। प्रबंधन के द्वारा भी जीते हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया यह समस्त जानकारी बैंक नोट प्रेस कर्मचारी कांग्रेस इंटक के महासचिव जाहिद पठान द्वारा दी गई है।

333

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *