देवास:- युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल ,एलपीजी एवं रोजमर्रा की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ गूंगी बहरी केंद्र और राज्य सरकार को आम जनता की आवाज ना सुनने पर आम जनता की आवाज केंद्र सरकार व मध्य प्रदेश सरकार तक पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस ने बजाई सायरन ,सिटी, पुंगी। युवा कांग्रेस ने सायरन सिटी पुंगी इसलिए बजाई की सायरन की आवाज सुनकर अगर कोरोना रुक जाता है तो महंगाई क्या चीज है महंगाई भी रुक सकती है। प्रधनमंत्री के थाली बजाने, लाइट बन करने से दिये जलाने से महामारी कोरोना जैसी बीमारी रुक जाती हैं तो क्या केंद्र सरकार महामारी से भी बढ़ कर है क्या जो आम जन को महंगाई की मार से मौत के घाट उतार रही है। मोदीजी जो अच्छे दिन लाने की बात कर रहे थे आम जन से शायद ये वही अच्छे दिन दिन हैं। सरकार अपनी मन मानी कर रही हैं ना किसानों से बात रही है ना आम जन से । आपको जनता ने देश के विकास के लिए चूना था ना कि देश को बेचने के लिए । केन्द्र सरकार हिटलर वाद चला रही है।केन्द्र सरकार लोकतंत्र की धजिया उड़ा रखी है। इस अवसर पर प्रदीप चौधरी, नईम अहमद ,मलखान सिंह देवड़ा ,हर्षप्रताप सिंह गौड़ अनुपम टोपो संजय रेंकवाल, राजाराम मालवीय, राजेश केवट, नंदू पांचाल, वीरेंद्र पटेल ,अशोक चौहान, संजय मालवीय,अनस शेख,अभिषेक चौहान,वासु घारू,गोपाल यादव, अजय जायसवाल,शुभम गौड़, भुपेश चौधरी, आशीष धाकड़, गोलू चौहान, हेमंत बैरागी, छोटू, शुभम,प्रतुस झिंगराला, सोहन मण्डलोई, योगेंद्र सोलंकी,चेतन वर्मा पंकज गहलोत, शुभम सेंधव, आदि उपस्थित थे जानकारी गौरव जोशी ने दी।