• Sat. Nov 2nd, 2024

देवास विधानसभा के चुनावी रण में दमदार उपस्तिथि दर्ज कराती इंजीनियर चाना की सिलाई मशीन

ByM. Farid

Nov 10, 2023

विधानसभा चुनाव के मतदान में चंद दिन बचे है। देवास विधानसभा में सभी उम्मीदवार जी जान से मेहनत कर रहें है। ऐसे में एक निर्दलीय प्रत्याशी चाना ज्ञानेश की चर्चा चारों और हो रही है। वर्ष 2022 के नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़कर चर्चा में आई यूवा नेता इंजीनियर चाना ज्ञानेश देवास शहर के लिए एक जाना पहचाना नाम बन चुकी है।

उच्च शिक्षित उम्मीदवार

विस्वेसवर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी बैंगलोर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में BE (इंजीनियरिंग) करने वाली चाना ज्ञानेश की स्कूली शिक्षा भवंस प्रॉमिनेंट स्कूल इंदौर से हुईं है

नगरीय निकाय चुनाव से आई चर्चा में

नगरीय निकाय चुनाव में महापौर का चुनाव लड़ते समय चाना ज्ञानेश ने ऐसे कई मुद्दे पर अपना उच्च शिक्षित नज़रिया पेश किया था जिसकी वजह से आमजन से लेकर सरकारी अमला तक परेशान रहता है, जैसे प्लास्टिक का कचरा जो इंसानों और जानवरों दोनों के लिए जानलेवा साबित होता है उसी कचरे को देवास में सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जा सकता है।
अपनी इस वैज्ञानिक सोच को देवास की जनता के बीच रख कर चाना ज्ञानेश ने बिना किसी सियासी पृष्ठभूमि के जीवन के पहले ही चुनाव में सात हज़ार से अधिक वोट प्राप्त कर शहर के अच्छे अच्छे सियासी समीक्षकों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया था।

विधानसभा चुनाव में भी चल रहां है धुआंधार प्रचार।

विधानसभा चुनाव में भी चाना ज्ञानेश का असरदार प्रचार चल रहा है। जहां भी चाना ज्ञानेश प्रचार के लिए जा रही है सभी जगह उनको आपार जनसमर्थन मिल रहा है और जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख़ नज़दीक आ रही है चाना ज्ञानेश निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अन्य राष्ट्रिय दलों के सामने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराती नज़र आ रहीं है।

715

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *