हरियाणा के पलवल में गोरक्षको की दिल दहला देने वाली करतूत सामने आईं है । गोरक्षकों ने कार सवार छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान फरीदाबाद के रहने वाले आर्यन मिश्रा के रूप में हुई है। वह 12वीं कक्षा का छात्र था। इस मामले में 5 आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।घटना 23 अगस्त की है जिसका खुलासा पुलिस ने 3 सितंबर को किया है।
मृत युवक 23 अगस्त को दोस्त और परिवार सहित नूडल खाने निकला था।
फरीदाबाद का रहने वाला आर्यन मिश्रा 23 अगस्त की रात को 11 बजे घर से दोस्त शैंकी, मकान मालिक के बेटे हर्षित, उसकी मां श्वेता गुलाटी और 2 महिलाओं के साथ वर्धमान मॉल में नूडल खाने के लिए गया था। वहीं गोरक्षकों को सूचना मिली थी कि शहर में डस्टर और फॉर्च्यूनर गाड़ी में गौ तस्कर घूम रहे हैं।
आर्यन मिश्रा और बाकी लोग जब नूडल खाकर लौट रहे थे तो सेक्टर 21 के पास स्विफ्ट कार सवारों ने हर्षित की डस्टर कार को रुकने का इशारा किया। गाड़ी हर्षित चला रहा था। साथ में आर्यन बैठा था। जब हर्षित ने गोरक्षकों की गाड़ी पर पुलिस जैसी लाइट देखी तो गाड़ी की स्पीड बड़ा दी
कार में सवार श्वेता गुलाटी ने बताया कि दूसरी कार में पुलिस जैसी लाइट लगी हुई थी। जब हर्षित ने कार भगाई तो गोरक्षकों को लगा कि डस्टर में गौ तस्कर ही हैं।
लगभग 25-30 किलोमीटर तक कार का पीछा करने के बाद गोरक्षकों ने फायरिंग कर दी। पलवल के गदपुरी में एक गोली कंडक्टर साइड पर बैठे आर्यन मिश्रा के सिर में लगी।
आर्यन को गोली लगने के बाद हर्षित ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद हमलावरों ने आर्यन के सीने में एक और गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लेकिन कार में महिलाओं को देखकर हत्यारों को लगा कि उन्होंने गलत लोगों का पीछा किया। और हत्यारे वहां से फरार हो गए।
फरीदाबाद पुलिस के अनुसार गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा, आदेश और सौरव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।आरोपियों ने कहा कि उन लोगों ने हथियार नहर में फेंक दिया है। बाद में पुलिस ने आरोपी अनिल के घर से हथियार बरामद कर लिया हैं