कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के दोषियों को उदाहरणमूलक सजा देने की मांग पर तथा महिलाओं बच्चियों पर बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ एकत्रित होकर मृतक डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि
देवास| कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के दोषियों को उदाहरण मूलक सजा देने की मांग पर देवास के सैयाजी पार्क पर लोग एकत्रित हुए तथा घटना में पीड़ित मृतक महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी| जहां वक्तव्य रखते हुए वाणी जाधव ने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर, जो आर जी कर मेडिकल कॉलेज,कोलकाता की पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रा थीं, के निर्मम बलात्कार और हत्या से पूरा देश बेहद आहत है और यह ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ अपराध न केवल हम सब की अंतरात्मा को झकझोरता है, बल्कि पूरे भारत में चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा और संरक्षण में गंभीर कमियों को उजागर करता है। यह घिनौना अपराध दिखाता है कि किस तरह यह पूरा तंत्र उन लोगों की सुरक्षा में बुरी तरह असफल हुआ है ,जो अपने जीवन को दूसरों की सेवा में समर्पित कर रहे हैं। चिकित्सा कर्मी,विशेष रूप से महिलाएं , स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते हुए गंभीर जोखिम का सामना कर रही हैं इस घटना को सिर्फ मेडिकल छात्र तक ही सीमित करके नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि इस तरह की घटनाएं आए दिन महिलाओं बच्चियों पर घट रहीं हैं|