“टीम स्टेट प्रेस क्लब” पहुंची देव दर्शन के लिए देवास।
जिले के आला अधिकारियों ने किया स्वागत।
देवास का मीडिया जगत भी रहा मौजूद।
नवरात्रि पर्व पर भक्तों को कोई असुविधा नहीँ होगी एसपीसी से
अधिकारियों नें किया वादा।
देवास
हिंदुस्तान का जाना माना प्रेस संगठन स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश अपने धार्मिक और संस्कृत आयोजनों को लेकर भी पूरे हिंदुस्तान में मशहूर है। इसी तारत्मय में कल स्टेट प्रेस क्लब की टीम देवास देव दर्शन पर पहुंची जहां उनका स्वागत देवास के सभी पत्रकारों के साथ-साथ जिले के आला अधिकारियों ने भी किया।
तीन से नवरात्रि पर्व शुरू 3 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है जिसमें लाखों की संख्या में भक्त टेकरी पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं। नवरात्रि में माता टेकरी पर आने वाले लाखों भक्तों और दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो और सुगमता से दर्शन हो सके इसके लिए पूरी प्रशासनिक टीम वचनबद्ध है काम कर रही है। पर्व की तैयारियों में अधिकारी और कर्मचारी दिन रात लगे हैं और समय से पहले सब काम पूरे कर लेंगे। यह बात प्रशासनिक अधिकारियों एडीएम प्रवीण फूल पगारे, नगर निगम कमिश्नर रजनीश कसेरा और एसडीएम बिहारी सिंह ने कही। वे स्टेट प्रेस क्लब मप्र से जुड़े इंदौर, देवास के पत्रकारों के मिलन समारोह में बोल रहे थे।
स्टेट प्रेस क्लब मप्र इंदौर के पत्रकारों की टीम अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल के नेतृत्व मे गुरुवार शाम देवास माता दर्शन और नवरात्रि पूर्व तैयारियों के अवलोकन हेतु पहुंची थी।
देवस्थान समिति अध्यक्ष और एसडीएम बिहारी सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त किया और कहा कि नवरात्रि पर्व देवास का सबसे बड़ा आयोजन है जहाँ लाखों की संख्या में लोग माता रानी के दर्शनों के लिए देवास आते हैं, जिन्हें सुगमता से दर्शन हो सके।
नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने कहा कि भक्तों की सुविधा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है और पर्व शरू होने से पहले ही सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली जायेगी।
एडीएम प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि प्रशासनिक टीम अपने बीते साल के अनुभवों के साथ साथ भक्तों को बेहतर सुविधा और सुगमता से दर्शन करवाने के लिए तैयार हैं और सभी तैयारी लगभग अंतिम चरण में है।
स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा इस अवसर पर अधिकारियों
तथा देवास के पत्रकारों का साथ ही वृद्धा आश्रम के कर्मचारी दिनेश चौधरी का सम्मान किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । टीम की अगवानी रोप वे स्टेंड पर तथा स्वागत माता टेकरी पर देवास के पत्रकारों तथा स्टेट प्रेस क्लब देवास के सदस्यों द्वारा कि गई।
पुजारी संघ ने भी किया स्वागत
टेकरी स्थित सभी मंदिरों के पुजारी के संगठन पुजारी संगठन के अध्यक्ष अशोक पुजारी, मनोज पुजारी के नेतृत्व में पुजारी संघ ने भी सभी पत्रकारों का आत्मिय स्वागत किया और छोटी माता और बड़ी माता के दिन में तीन बार बदलते स्वरूप और मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत में समस्त पुजारी परिवार की तरफ से टेकरी पर पधारे सभी अतिथियों को चुनरी प्रसाद और श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया।