• Fri. Nov 1st, 2024

आनलाइन ऐप से कुर्ता ऑर्डर किया। पार्सल खोला तो नो थैलियों के अंदर से जो निकला उसे देखकर हर कोई चौक गया

ByM. Farid

Oct 15, 2024

आनलाइन ऐप से कुर्ता ऑर्डर किया। पार्सल खोला तो नो थैलियों के अंदर से जो निकला उसे देखकर हर कोई चौक गया

देवास

आनलाइन ऐप से कुर्ता ऑर्डर किया। पार्सल खोला तो नो थैलियों के अंदर से जो निकला उसे देखकर हर कोई चौक गया
आनलाइन ठगी के किस्से रोज़ाना सुनने और देखने का मिलते रहते है।लेकिन देवास शहर के BNP थाना क्षेत्र में आनलाइन ठगी का अजीब क़िस्सा हुआ है।
आवास नगर निवासी पूर्णिमा ने मीशो ऑनलाइन ऐप से एक कुर्ता के ऑर्डर बुक किया था। ऑर्डर के डिलीवरी डेट से काफी पहले ही। पूर्णिमा के घर पार्सल आ गया।

दरअसल ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी था तो घर वालो ने डिलीवरी बॉय को 425 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट कर पार्सल प्राप्त कर लिया।

लेकिन जब पैकिंग को खोला गया तो उसमें से एक और पैकिंग निकला जब उस पैकिंग को खोला गया तो उसमें से एक और छोटा पैकिंग निकला।
ऐसे में जब पूर्णिमा के हसबैंड को शक हुआ तो उन्होने उसी समय वीडियो बनाना शुरू कर दी। और जैसा के वीडियो में नज़र आता है की जैसे ही पैकिंग खुलता है अंदर से एक और पैकिंग निकल आता है। और इस तरह से तकरीबन 9 पैकिंग निकलने के बाद आखिरी में जो सामान निकलता है उसे देखकर हर कोई चौंक जाता है।
आखिरी पैकिंग से एक ऐसी जींस निकलती है जिसका एक तरफ का पूरा हिस्सा गायब होता है। यानी की आधी जींस ही निकलती है। जो किसी काम की नहीं हैं।
आनलाइन ठगी के इस मामले में सबसे चौंकाने वाला तथ्य ये है की हर पैकिंग अलग अलग शहरों के पते पर अलग अलग के नाम लिखे हुए है।
आपको बता दें की 425 रुपए की ऑनलाइन ठगी की शिकार पूर्णिमा ने इस ठगी की कही कोई शिक़ायत दर्ज नहीं की है। लेकिन मीशो जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग ऐप की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती  है की आखिर जो ऑर्डर कस्टमर ने मीशो ऐप को दिया था उसकी जानकारी ठगो तक कैसे पहुंची ।

1,845

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *