भंडारी फाइल्स एंड ट्यूब लिमिटेड कंपनी द्वारा श्रम न्यायालय देवास के आदेश के पालन न करने पर भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास ने जनसुनवाई में दिया ज्ञापन
श्रमिकों से बात तक नहीं कर रहा है भंडारी फाइल्स एंड ट्यूब लिमिटेड कंपनी मैनेजमेंट
देवास। श्रम न्यायालय देवास ने श्रमिकों के केंद्रीय ट्रेड यूनियन ए आई यू टी यू सी से संबद्ध भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन के हित में आदेश पारित किया है परन्तु कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा उक्त आदेश की अवेहलना की जा रही है और श्रमिकों से बात तक नहीं की जा रही है इसके पूर्व भी भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास के सदस्य गण कंपनी मैनेजमेंट से मिलने पहुंचे थे परन्तु मैनेजमेंट श्रमिकों से नहीं मिला तथा उन्हें गेट से ही रवाना कर दिया था| आज भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास के सदस्य कलेक्ट्रेड में जन सुनवाई में ज्ञापन लेकर पहुंचे और कंपनी से आदेश के पालन की गुहार लगाई जिस पर प्रशासन ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है|
भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास के महासचिव सुरेश चौधरी ने बताया कि कंपनी मैनेजमेंट द्वारा इस प्रकार का रवैया माननीय श्रम न्यायालय के आदेश की अवेहलना को दर्शाता है साथ ही कंपनी मैनेजमेंट द्वारा श्रमिकों से बात तक नहीं जा रही है जबकि श्रमिक भंडारी फाइल्स एंड ट्यूब लिमिटेड कंपनी के स्थाई कर्मचारी हैं और हमने अपनी मेहनत से कंपनी का उत्पादन बढ़ाया है परन्तु आज हम श्रमिक बेरोजगार भटक रहे हैं तथा कंपनी द्वारा हमारा पुराना हिसाब भी नहीं किया है जिस कारण हम आर्थिक रूप से भी बहुत परेशान हैं हम शासन- प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि माननीय श्रम न्यायालय देवास के आदेश के पालन में भंडारी फाइल्स एंड ट्यूब लिमिटेड कंपनी से हमारा पुराना बकाया दिलवाया जाए| भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष राजुल श्रीवास्तव ने बताया कि आज संविधान दिवस है परन्तु इस आजाद भारत में न्यायालय के आदेश के बाद भी श्रमिकों को इस प्रकार भटकना पड़ रहा है| श्रमिक इस देश के निर्माता होते हैं जिनकी मेहनत से यह देश चलता है परन्तु आज श्रमिकों की समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है उन्होंने देवास के सभी श्रमिकों से अपील की कि वे भी भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास द्वारा अपने बकाया मांग के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में शामिल हो ।