15 वर्षों तक लगातार उत्कृष्ट एवं दुर्घटना रहित वाहन चालन करने पर पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रधान आरक्षक सम्मानित
पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रधान आरक्षक सम्मानित
पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने जिला देवास में पदस्थ प्रधान आरक्षक (चालक) 586 श्री मोहम्मद इदरीस कुरैशी को उनके अनुकरणीय सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया । इदरीस कुरैशी ने 15 वर्षों तक लगातार उत्कृष्ट एवं दुर्घटना रहित वाहन चालन करने का उत्कृष्ट कार्य किया है।
इस सराहनीय उपलब्धि के लिए इदरीस कुरैशी को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क (DG’s Commendation Roll & Disc) प्रदान कर सम्मानित किया गया । यह सम्मान उनकी कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता और जिम्मेदारीपूर्ण कार्यशैली को प्रकट करता है।
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा मोहम्मद इदरीस कुरैशी को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क (DG’s Commendation Roll & Disc) से सम्मानित होने पर देवास पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।