• Thu. Jan 2nd, 2025

थाना हाटपीपल्या पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय चोरी की घटना करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ByM. Farid

Dec 27, 2024

 

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद जिला देवास द्वारा चोरी एवं नकबजनी की घटनाओ की रोकथाम के हेतु आरोपीयो की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी हाटपीपल्या अभिनव शुक्ला के नेतृत्व में हाटपीपल्या क्षेत्र में हो रही चोरियों के लिये विशेष टीम गठित की गई थी जो कि आरोपीयो की धड़पकड़ हेतु निरन्तर प्रयत्नशील थी ।

थाना हाटपीपल्या पर फरियादी द्वारा आकर चोरी की घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई थी । जिस पर से थाना हाटपीपल्या में अपराध क्रमांक 696/2024 की धारा 331(4), 305ए बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर तंत्र की सूचना पर से 03 व्यक्तियो को अलग अलग स्थानो से पकड़ा गया । पकड़े गये आरोपियो द्वारा मध्यप्रदेश समेत महाराष्ट्र,गुजरात राजस्थान राज्यो मे चोरी करने की घटना करना स्वीकार किया गया । घटना में आरोपियो के द्वारा लक्जरी कारो का इस्तेमाल किया जाता था जिससे की इन पर कोई संदेह न कर सके । घटना मे प्रयुक्त वाहनो की नंबर प्लेट राज्य/स्थान के अनुसार आरोपियो द्वारा बदल दी जाती थी आरोपीगणो पर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यो मे विभिन्न धाराओ मे प्रकरण पंजीबद्ध है । आरोपी बबलु उर्फ इमरान उर्फ राजगब्बर पिता रफीक खां उम्र 38 साल वर्तमान निवासी चंदननगर इंदौर पर चोरी/नकबजनी/लूट मारपीट अवैध हथियार रखने संबंधी आदि के लगभग 34 अपराध मध्यप्रदेश में पंजीबद्ध है ।

अन्य राज्यो के अपराधो की जानकारी पुलिस द्वारा ली जा रही है इसके अतिरिक्त अन्य आरोपी मजहर उर्फ कल्लु पिता अबरार खां निवासी कमलापुर थाना बागली पर 12 अपराध पंजीबद्ध है एवं तीसरे आरोपी वसील पिता अजीज खां निवासी कमलापुर थाना बागली पर 08 अपराध पंजीबद्ध है । आरोपियो के कब्जे से एक स्वीफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक एमपी 09 सीक्यु 1233 जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जहां से आरोपीयो को माननीय न्यायालय द्वारा 03 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया है । जप्त सुदा वाहन से नंबर प्लेट पर आगे पीछे अलग अलग नंबर पुलिस को मिले है जिसमे आगे अंग्रेजी में MP 09 CQ 1233 व प्लेट पर पीछे की तरफ हिन्दी मे एमएच 19 सी 7162 लिखा हुआ मिला है । आरोपी बबलु उर्फ इमरान की एक अन्य कार थाना मक्सी जिला शाजापुर मे जप्त होकर राजसात हो चुकी है । पुलिस द्वारा आरोपीयो से चोरी की अन्य वारदातो के संबंध मे पुछताछ में कांटाफोड़,सतवास,खातेगांव,कन्नौद,बागली,बुरहानपुर, जलगांव,भुसावल(महाराष्ट्र),गोधरा,बड़ोदरा(गुजरात) आदि जगहों पर बकरा – बकरी चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपीगणो से अब तक 4,00,000 रूपये का मश्रुका जप्त किया गया है । आरोपियो से चोरी की अन्य घटनाओ एवं साथियो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

थाना प्रभारी हाटपीपल्या अभिनव शुक्ला,सुबेदार आनन्द कुमार,सउनि भीमलाल गणावा,प्रआर महेन्द्र सिंह गौतम,आर अर्पित जायसवाल,कमल,निलेश परिहार, विकास,रामकिशन,विशाल,सैनिक अर्जुन सिंह एवं सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *