• Wed. Dec 4th, 2024

गर्भवती दलित महिला को 4 दिनों तक बंधक बना कर किया अत्याचार ,भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी

ByM. Farid

Jun 12, 2021

प्रदेश में दलित परिवार पर आए दिन हो रही घटनाओं के विरोध में भीम आर्मी देवास ने सौंपा ज्ञापन

देवास। मध्य प्रदेश में लगातार दलित परिवार पर हो रही उत्पीड़न की घटना हत्या, बलात्कार, शोषण, मारपीट, अपमानजनक व्यवहार जैसी हृदय विदारक अमानवीय घटनाओं के विरोध में भीम आर्मी ने प्रदेश आव्हान पर शनिवार को जिला प्रभारी रामप्रसाद दुजावरा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी एवं शहर अध्यक्ष संजय अटाडिय़ा ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में लगातार दलित समाज पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। हालहीं में कुछ दिन पूर्व छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में एक दलित गर्भवती महिला को परिवार सहित बंधक बनाकर गांव के ही जातिवादी लोगों ने मारपीट कर कई दिनों तक परिवार के सामने दुष्कर्म किया। वर्तमान में ही 3 दिन पूर्व रतलाम में बसपा जिलाध्यक्ष समरथ चौहान की षडय़ंत्र पूर्वक हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। उक्त घटनाओं से बहुजन समाज में भारी रोष व्याप्त है। इतनी बढ़ी घटना के बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नही उठाया सिर्फ औपचारिकता पूरी की। भीम आर्मी ने मांग करता है कि उक्त घटनाओं की सीबीआई जांच कर आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए एवं पीडि़त परिवारों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि व परिवार के सदस्य को 1 शासकीय नौकरी दी जाए। मांग पूरी नही होने पर भीम आर्मी द्वारा तहसील से राष्ट्रीय स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कुं. चंचल परिहार ने किया। इस अवसर पर महासचिव पवन आंवले, कोषाध्यक्ष जयकुमार चौहान, जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रेकवाल, बाबूलाल रेकवाल, गणेश मडामे, शहर अध्यक्ष संजय अटेड़ा, महासचिव योगेश मालवीय, राधेश्याम गांगुली, प्रेम बालोदिया, विक्की मालवीय, योगेश चौहान, बीएसडी शुभम बडक़निया, लालूराम परमार आदि उपस्थित थे।

333

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *