• Wed. Dec 4th, 2024

देवास युवक कांग्रेस ने जलाया स्कूल राज्य शिक्षा मंत्री का पुतला

ByM. Farid

Jun 30, 2021

युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव पंकज वर्मा के नेतृत्व में इंडिया कॉफी हाउस देवास पर राज्य शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया। महामारी में बच्चों की फीस माफ करने की गुहार लगाने अभिभावक स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले पहुचे तो अहंकारी मंत्री ने अभद्र व्यवहार कर मरने का सुझाव दिया। इसके विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा राज्य शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचने के बाद जनता को सरकार से थोड़ी राहत की उमीद थी लेकिन सरकार तो खुद ही जनता को लूटने में लगी है। जनता को राहत के नाम पर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए , महंगाई बढ़ा दी ओर साथ ही प्राइवेट स्कूलों के द्वारा अभिभावकों से भारी भरकम फीस वसूल कर रहे हैं।फीस समय पर ना भर पाने पर अभिभावकों से स्कूल स्टॉप द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।अगर स्कूल लगे ही नही तो फीस किस नाम की ले रहे हैं ग्राउंड ,लेब ,लाइबेर का भी शुल्क वसूला जा रहा है । युवा कांग्रेस आपसे मांग करती है कि जल्द से जल्द मध्यप्रदेश के सभी विद्यार्थियों की फीस माफ की जाये। अगर विद्यार्थियों की फीस माफ नही की गई तो भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी मध्यप्रदेश सरकार की रहेगी। इस अवसर पर जयसिंह ठाकुर,सुधीर शर्मा, नरेंद्र यादव, चंद्रपालसिंह सोलंकी, अनिल लुकमान अली ,डॉ. रितेश शर्मागोस्वामी, संतोष मोदी, आबित खान ,नजर शेख मामू,सलीम पठान, ईसान राणा, मलखानसिंह देवडा ,समरोज पठान, चिंटू घारू, प्रतीक शर्मा, अराफत हुसैन, संजू दरबार, रधुवीर सिरोंज, सलमान जितेंद्र जागीदार नितिन वर्माआदि उपस्थित थे।जानकारी जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया विनोद राठौर ने दी।

76

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *