• Wed. May 15th, 2024

भूख हड़ताल का दूसरा दिन समर्थन में आये किसान यूनियन के नेता

ByM. Farid

Jun 2, 2023

भूख हड़ताल का दूसरा दिन समर्थन में आये किसान यूनियन के नेता

किसानों को नर्मदा जल से सिंचाई का पानी दिए जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी का भूख हड़ताल का दूसरा दिन सम्पन्न हुआ. भूख हड़ताल के पहले दिन सोशल मीडिया पर काफी गहमा गहमी बनी रहकर चर्चाओं का माहौल गर्म रहा. सोशल मीडिया पर एक माँ रेवा सिंचाई परियोजना की DPR चलाई गई जिसे भूख हड़ताल पर बैठे युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी ने कहा की DPR दिखाकर योजना को सैंक्शन बताकर छला जा रहा है. दिखाई जा रही DPR की तकनिकी स्वीकृति और प्रशासकीय स्वीकृति दिखाए.
भूख हड़ताल के दूरसे दिन देवास किसान कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मुकाती, डॉ ओम पटेल,अजित भल्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवान सिंह चावड़ा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सादिक खान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल पटेल, खातेगांव कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने क्षेत्र की अनदेखी और पिछड़ेपन पर चिंता जाहिर की. युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर कुड़िया और प्रदेश सचिव अकरम खान ने बताया कि 2024 तक परियोजना स्वीकृत ना हो पाने की स्थिति में फिर किसानों को पानी नहीं मिल पायेगा और हम इसके खिलाफ अपनी आवाज़ को बुलंद करते रहेंगे और सिंचाई का पानी क्षेत्र को मिले इसके लिए हरसंभव लड़ाई लड़ेंगे.
किसान यूनियन भी आई समर्थन में….
युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई भूख हड़ताल के समर्थन किसान यूनियन के नेता भी आज धरना स्थल पर पहुंचे. किसान यूनियन के नेता किशोर गोल्या, राजपाल टाडा, बबलू पटेल तिवाड़िया ने भी बताया कि हमने खातेगांव से भोपाल तक पद यात्रा कर मुख्यमंत्री का घेराव किया लेकिन सिर्फ झूठी घोषणा के सिवाय आज तक कुछ हासिल नहीं हुआ. विधायक और मुख्यमंत्री सिर्फ झूठ और झूठे आश्वासन ही देते हैं. हम इस लड़ाई में युवा कांग्रेस के साथ हर मोर्चे पर खड़े हैं. इसमें विभिन्न गाँव के किसान पधारे ओर समर्थन किया
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बैरागी, कार्यकारी अध्यक्ष जीतू जाट जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मेराम धनवारे शैलेन्द्र जैन,किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष गुर्जर, कन्नौद किसान कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र सेंधव, अर्जुन मीणा, अजय जाट, मोहन ग़ोरसिया मनोज पटेल बिनोद ग़ोरसिया ,ब्रजेश पटेल, अय्यूब खान, श्रेयस भारती, तेजस्वी मांजरेकर, मनोज पटेल अमोदा, जगदीश काजले सहित सेंकड़ो किसान उपस्थित रहे.

57

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *