सीएमएचओ डॉ. उईके ने कन्नौद और खातेगांव ब्लॉक की विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
——–
देवास 26 अगस्त 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विष्णुलता उईके ने शुक्रवार को कन्नोद और खातेगावं ब्लाॅक कि विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमानिया, बावड़ीखेड़ा, नेमावर उपस्वास्थ्य केंद्र ननासा मुरझााल और बुराडा का आकस्मिक निरीक्षण कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं कि जानकारी ली और आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमानिया का आकस्मिक निरीक्षण किया संस्था में ओपीडी ,लेबर रूम स्टोर, कोल्ड चेन प्वाइंट का निरीक्षण किया ,भर्ती प्रसूता महिला और मरीजों से चर्चा की ड्युटी पर चिकित्सक ,नर्सिंग स्टॉफ को वैक्सीन वितरण रजिस्टर अपडेट करने ,दवाईयो की उपलब्धता, उपकरणो की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने और हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ देने आवश्यक निर्देश दिए।
पीएचसी बावडीखेडा में लेबर रूम, दवाइयों और उपकरण सहित अन्य रिकॉड देखा प्रचार प्रसार सामग्री आईईसी लगाने चिकित्सक और नर्सिंग ऑफिसर के निर्देश दिए। हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर ननासा का निरीक्षण किया सीएचओ,एएनएम और आशा द्वारा ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओं और बच्चो का टीकाकरण कर दस्तक अभियान कि सेवाएॅ दी जा रही किया जा रहा थी युवीन पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिये।
हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर मुरझाल और बुराडा का निरीक्षण किया गया जहा सीएचओ प्रवीण मंसूरी और निशिका मोदिया द्वारा नियमित ओपीडी का संचालन नही करने और दवाईयों सहित अन्य कार्यक्रम के सेवा प्रदायगी रिकार्ड अपडेट नही करने, योजनाओं कि लक्ष्य अनुसार उपलब्धी नही करने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। सेक्टर सुपरवाईजर श्री कैलाश बैरागी द्वारा सेक्टर अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं मे नियमित भ्रमण कर माॅनिटरिंग नही करने दस्तक अभियान टीकाकरण कार्यक्रम का सुपरविजन नही करने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
पीएचसी नेमावर का निरीक्षण किया डॉ. राहुल उईके, सहित अन्य स्टॉफ ड्यूटी पर मिले संस्था में साफ सफाई और लेबर रूम में प्रोटोकाल अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सेक्टर मेडिकल आॅफिसर और सुपरवाइजर को नियमित सप्ताह में दो दिवस फील्ड मॉनिटरिंग कर दस्तक अभियान,परिवार कल्याण राष्ट्रीय सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
खातेगांव बीएमओ को फील्ड में नियमित भ्रमण कर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों कार्यक्रमो, की माॅनिटरिंग करने अस्पतालों मे साफ-सफॉई और दवाईयो की उपलब्धता, उपकरणो की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने ,हितग्राही मूलक योजनाओ का समय-सीमा मे भुगतान करने के निर्देश दिये।