• Sat. Nov 2nd, 2024

उद्यानिकी विभाग द्वारा किया गया जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

ByM. Farid

Aug 27, 2023

उद्यानिकी विभाग द्वारा किया गया जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

———

देवास 26 अगस्त 2023/ उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग देवास द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन ( MIDH ) योजना वर्ष 2023-24 अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमीनार / कार्यशाला सह प्रदर्शनी का आयोजन होटल खेडापति , सिविल लाईन देवास में किया गया। पहले दिन अपर कलेक्टर श्री फूलपगारे जी , श्री आर.पी. कनेरिया उपसंचालक कृषि , श्रीमती नीलम चौहार उपसंचालक ( आत्मा ) , श्री मंगल रेकवार महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापर केन्द्र देवास , श्री अहसान एहमद LDM देवास , डॉ . ए . के . बडाया एवं डॉ . निशीथ गुप्ता वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र देवास , श्री हुकुमचंद पाटीदार भारतीय किसान संघ , श्री जगदीश नागर उन्नत कृषक देवास द्वारा दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती की आराधना उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।

डॉ . निशीथ गुप्ता द्वारा उद्यानिकी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीकी एवं संरक्षित खेती , डॉ . ए . के . बडाया द्वारा फसलों में समंवित रोग एवं कीट प्रबंधन , श्री दीपक राव दीप ज्योति FPO सत्वास द्वारा जैविक खेती की उपयोगिता तकनिकी एवं महत्व , श्री अहसान एहमद LDM देवास द्वारा PM – FME योजना अंतर्गत बैंको में प्रस्तुत आवेदनों एवं ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया , श्री अभिषेक व्यास TRIF द्वारा उद्यमिता विकास एवं कौशल प्रबंधन विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई एवं उपस्थित कृषक / उद्यमियों के प्रश्नों एवं समस्याओं का निराकरण किया गया |

कार्यशाला के दूसरे दिन श्री परमानंद सेन एवं श्री महेंद्र गुर्जर ( DLT ) द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन ( PM – FME ) योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना हेतु आवेदन , पात्रता , ऋण वितरण , इकाई स्थापना , मशीनरी , मार्केटिंग आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई । श्री रितेश शर्मा ( DRP ) देवास द्वारा बैंक शाखाओं में आवेदन प्रस्तुत करने , विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाए जाने , फ़ूड लाईसेंस एवं उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदाय करते हुए योजना का स्वरूप समझाया गया , तत्पश्चात उपस्थित समस्त कृषक / उद्यमियों एवं विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया | श्री पंकज कुमार शर्मा उपसंचालक उद्यान देवास द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कृषक / उद्यमियों एवं विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया |

55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *