उद्यानिकी विभाग द्वारा किया गया जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
———
देवास 26 अगस्त 2023/ उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग देवास द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन ( MIDH ) योजना वर्ष 2023-24 अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमीनार / कार्यशाला सह प्रदर्शनी का आयोजन होटल खेडापति , सिविल लाईन देवास में किया गया। पहले दिन अपर कलेक्टर श्री फूलपगारे जी , श्री आर.पी. कनेरिया उपसंचालक कृषि , श्रीमती नीलम चौहार उपसंचालक ( आत्मा ) , श्री मंगल रेकवार महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापर केन्द्र देवास , श्री अहसान एहमद LDM देवास , डॉ . ए . के . बडाया एवं डॉ . निशीथ गुप्ता वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र देवास , श्री हुकुमचंद पाटीदार भारतीय किसान संघ , श्री जगदीश नागर उन्नत कृषक देवास द्वारा दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती की आराधना उपरांत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।
डॉ . निशीथ गुप्ता द्वारा उद्यानिकी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीकी एवं संरक्षित खेती , डॉ . ए . के . बडाया द्वारा फसलों में समंवित रोग एवं कीट प्रबंधन , श्री दीपक राव दीप ज्योति FPO सत्वास द्वारा जैविक खेती की उपयोगिता तकनिकी एवं महत्व , श्री अहसान एहमद LDM देवास द्वारा PM – FME योजना अंतर्गत बैंको में प्रस्तुत आवेदनों एवं ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया , श्री अभिषेक व्यास TRIF द्वारा उद्यमिता विकास एवं कौशल प्रबंधन विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई एवं उपस्थित कृषक / उद्यमियों के प्रश्नों एवं समस्याओं का निराकरण किया गया |
कार्यशाला के दूसरे दिन श्री परमानंद सेन एवं श्री महेंद्र गुर्जर ( DLT ) द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन ( PM – FME ) योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना हेतु आवेदन , पात्रता , ऋण वितरण , इकाई स्थापना , मशीनरी , मार्केटिंग आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई । श्री रितेश शर्मा ( DRP ) देवास द्वारा बैंक शाखाओं में आवेदन प्रस्तुत करने , विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाए जाने , फ़ूड लाईसेंस एवं उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदाय करते हुए योजना का स्वरूप समझाया गया , तत्पश्चात उपस्थित समस्त कृषक / उद्यमियों एवं विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया | श्री पंकज कुमार शर्मा उपसंचालक उद्यान देवास द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कृषक / उद्यमियों एवं विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया |