ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर मरीजों को फल वितरण।
देवास। पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर नायता नौजवान कमेटी द्वारा एम.जी.हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरित किए गए। पैगंबर साहब ने मानव सभ्यता को शिक्षा,सहिष्णुता व शांति का पैगाम दिया और उन्हीं के उपदेशों को मद्देनजर रखते हुए मरीजों को पर्याप्त मात्रा में फल वितरित किए गए। इस मौके पर हारिस गजधर, सलीम शेख, शाहिद मोदी, जब्बीर शेख, अबरार अहमद, मुजीब शेख,हाजी सचिन शेख, मुकीम शेख,खलील शेख, इमरान शेख अलाइड, साजिद शेख आदि मौजूद रहे।
124