• Fri. Nov 1st, 2024

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय उज्जैन द्वारा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संबंधी प्रशिक्षण आयोजित

ByM. Farid

Jan 16, 2024

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय उज्जैन द्वारा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संबंधी प्रशिक्षण आयोजित
———-
देवास 15 जनवरी 2024/राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय उज्जैन द्वारा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2022-23 में चयनित औद्योगिक इकाइयों को पोर्टल पर ऑनलाइन विवरणी भरने हेतु प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सोमवार को उद्योग संघ देवास के परिसर में एक दिवसीय राउंड टेबल कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर श्री रामनिवास रनवा द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित कर किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग संघ देवास के उपाध्यक्ष श्री अमरजीत खनुजा, संयुक्त सचिव श्री कपिल जैन एवं महासचिव श्री मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे।
कान्फ्रेंस के दौरान श्री एस के तिवारी वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ग्वालियर, श्री अंकित श्रीवास्तव, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी शिवपुरी एवं श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ सांख्यिकीअधिकारी रतलाम के द्वारा एएसआई वेब पोर्टल पर विवरणी भरने हेतु उपस्थित औद्योगिक इकाइयों एवं राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों को रियल टाइम प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान औद्योगिक सकल घरेलू उत्पाद के आंकलन एवं नीति निर्धारण में विनिर्माण इकाइयों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुये उनके प्रतिनिधियों से विवरणी को पोर्टल पर भरने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अवनीश कुमार सिंह वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी उपक्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन श्री एमके रघुवंशी कार्यालय प्रभारी एवं वरिष्ठ सांख्यि की अधिकारी उपक्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन एवं उद्योग संघ देवास के संयुक्त सचिव श्री अंजन शाह के द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर किया गया।

110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *