• Tue. Apr 30th, 2024

शहर क़ाज़ी के सुपुत्र के नेतृत्व में अदा की गई ईदगाह देवास जुनियर में ईद की नमाज़

ByM. Farid

Apr 11, 2024

शहर क़ाज़ी के सुपुत्र के नेतृत्व में अदा की गई ईदगाह देवास जुनियर में ईद की नमाज़

देवास

तीस दिन के रोज़े रखने के बाद गुरुवार को देशभर का मुस्लिम समाज ईद का त्यौहार मना रहा है। देवास शहर में भी ईद बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रहीं है। ईद के दिन इदागह में ईद की विशेष नमाज़ अदा की जाती है।

दफ्तर दारुल क़जा देवास जूनियर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की क़ाज़ी परिवार की 200 साल पुरानी परम्परा निभाते हुऐ शहर क़ाज़ी देवास जुनियर क़ाज़ी अबुल कलाम की गैर मौजूदगी में उनके सुपुत्र हुज़ेफा एहमद क़ाज़ी के नेतृृत्व में ईद की नमाज़ अदा की गई।

पिता की तरह ही क़ाज़ी हुजैफा भी नमाजियों के साथ घर से निकल कर ईदगाह पहुंचे।

ईद की नमाज़ अदा करने के बाद इमाम नुरुल हसन ने देश में शान्ति और खुशहाली के लिए दुआ भी की।

मुस्लिम समाज द्वारा क़ाज़ी हुजैफा का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वगत किया गया

आपको बता दे की पत्नि के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करने को लेकर धारा 307 के चलते “शहर क़ाज़ी देवास जुनियर” ज़मानत ना मिलने की वजह से इस समय देवास जेल में है।

1,564

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *