आगर मालवा में हुए बासी चिकन मामले में एक नया मोड़ आ गया है। घायल गोपाल को चाकू मारने वाले आरोपी समीर की बहन आएशा (परिवर्तित नाम) आज कोतवाली आगर पहुंची और आवेदन के माध्यम से घायल गोपाल तथा उसके अन्य साथियों पर गम्भीर आरोप लगाए।थाना प्रभारी आगर कोतवाली को दिए आवेदन में आरोपी समीर की बहन ने घटना को विस्तारपूर्वक बताते हुआ लिखा की 10 अगस्त शाम 7 बजे गोपालसिंह अन्य साथियों के साथ आरोपी समीर की दुकान पर पहुंचा तथा ताजे चिकन की मांग की। जिस पर प्रार्थिया के पिता ने चिकन फ्रिज में रखा होना बताया। इसे लेकर बात इतनी बड़ी की गोपाल त्तथा अन्य साथियों ने दुकान पर हमला कर दिया तथा तथा प्रार्थियां का बुरी नियत से हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत भी की।पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने और भी गम्भीर आरोप हमलावरों पर लगाए है। वैसे पुलिस ने आवेदन तो ले लिया है लेकिन अभी FIR दर्ज नहीं की है।
आपकों बता दे की आगर मालवा जिले के ग्राम गंगापुर में शनिवार रात को चिकन की दूकान पर बासी चिकन देने की बात को लेकर दो लोगो में विवाद हो गया था जिसके बाद विवाद इतना बड़ा की एक समुदाय के व्यक्ति को गंभीर चोट लग गई , पुलिस ने फरयादी गोपाल की रिर्पोट पर दुकानदार समीर मुल्तानी, सत्तार खा तथा शबाना बी पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया।
घटना के बाद गांव में स्थिति तनाव पूर्ण हो गई ओर आरोपी समीर की दुकान को आग के हवाले भी कर दिया था।वहीं घटना की जानकारी लगने पर जिले की पुलिस गांव में पहुंची को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा, पुलिस द्वारा जैसे तैसे ग्रामीणों को आश्वासन देकर स्थिति को काबू में किया, फिलहाल युवक गोपाल खतरे से बाहर है और उसका आगर के जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है वहीं गांव में भी पुलिस बल तैनात है जो स्थिति को संभाल हुए था, लेकिन रविवार सुबह से फिर मामला गरमाने लगा और गांव में लोगों की भीड़ जमा होने लगी और आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद प्रशासन द्वारा आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई इस दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम किरण बरबड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी, सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला और पुलिस बल मौजूद रहा।
आगर मालवा में हुए बासी चिकन मामले में आया नया मोड़। आरोपी की बहन ने लगाए फ़रियादी पर गम्भीर आरोप
412