दिव्यांग पटवारी ने देवास कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पैरों से लिखी ट्रांसफर की अर्जी।
देवास ज़िले के पीपलरांवा निवासी आमीन मंसूरी जिनका चयन गत वर्ष दिव्यांग कोटे के तहत पटवारी के पद पर हुआ है। अमीन ने अपने पैरों से ही लिखकर पटवारी जैसी कठिन परीक्षा पास की है।आमिर मंसूरी मूलतः पीपलरांवा निवासी है और इस समय वह देवास जिले की सतवास तहसील में पदस्थ हैं।
अमीन का गृहनगर पीपलरांवा की दूरी सतवास से लगभग 100 km से भी अधिक है इसी वजह से अमीन को काम करने में काफी दिक्कत आ रही है।इसलिए उन्होंने अपना स्थानांतरण अपने गृहनगर पीपलरांवा के पास सोनकच्छ तहसील में करने के लिए देवास एडीएम प्रवीण फूलपगारे को एक अर्जी लिख कर दी है।
जिस समय आमीन मंसूरी अपनी अर्जी लिख रहे थे उसे समय देवास पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय ने उनका एक वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
अमीन के मुताबिक वह सतवास में पटवारी के पद पर कार्यरत है लेकिन घर से काफी दूर होने की वजह से उसे कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए उसने अपने स्थानांतरण की अर्जी देवास ADM को दी हैं।
अमीन ने बताया कि वह पैदाइश रूप से की विकलांग है और उसके दोनों हाथ नही है। वैसे अमीन की अर्जी पर अंतिम निर्णय देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता को लेना है