प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट
देवास 13 अक्टूबर
केंद्रीय विद्यालय झारखण्ड में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत पत्नी ही निकली पति की क़ातिल।
चंद घंटों में ही देवास पुलिस ने कर दिया खुलसा
सुबह तकरीबन 9:30 बजे एमजीएच अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई की विश्वास किरकेट्टा नाम के व्यक्ति को घायल अवस्था में उसकी पत्नी कांता किरकेट्टा ने इलाज हेतु भर्ती कराया एवं इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई मृतक की पत्नी से पूछताछ पर उसने बताया कि बीमा रोड के पास स्थित मैना श्री कॉलोनी मैं सुबह तकरीबन 8:00 बजे उसके घर पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी करने की नीयत से घर मैं प्रवेश किया और मृतक की पत्नी के साथ झूमा झटकी की और उसके कान के टॉप्स और अंगूठी ले लिए और फिर महिला से बोला कि समान कहां रखा है मृतक की पत्नी दो अज्ञात व्यक्तियों को अंदर के कमरे में ले गई जहां विश्वास किरकेट्टा सो रहा था ।
मृतक पति जिसे पत्नी ने ही मौत के घाट उतार दिया
आहट से उसकी नींद खुली तो एक व्यक्ति ने उसके कान के पास में हथोड़ा मारा दूसरे व्यक्ति ने कांता के कान पर बंदूक रख दी और अलमारी खोली पति को खून में देखकर कांता बेहोश हो गई और दोनों अज्ञात व्यक्ति चोरी के सामान और मोबाइल लेकर के भाग गए होश आने के बाद कांता पड़ोस में रहने वाले अपने मामा को बुलाकर लाई और अपने पति को अस्पताल लेकर गई जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।
मर्ग पंजीबद करने के बाद जांच पश्चात अपराध पंजीबद्व किया गया घटनास्थल का पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट द्वारा चांस प्रिंट लिए गए व स्निफर डॉग की मदद से भी कुछ ट्रेल प्राप्त हुई मृतक की पत्नी द्वारा बताई गई घटना एवं घटनास्थल निरीक्षण करने के पश्चात फ़रियादी की बातों में विरोधाभास प्रतीत हुआ एवं और अधिक गहराई से जांच की गई तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई पुलिस द्वारा जब हिकमत अमली से मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो उसके द्वारा अपने प्रेमी रूपक चौधरी और उसके साथी मित्र के साथ अपराध करना कबूल किया ।
हत्यारन पत्नी जो पति का हत्या को लूट की घटना बता रही थी
आपको बता दे की मूलतः झारखंड निवासी विश्वास किरकेट्टा देवास की किर्लोस्कर कंपनी में कार्यरत था और आठ अक्टूबर को ही उसकी पत्नी कांता झारखंड से देवास आई थी।
पति की हत्या करने के लिए हत्यारन पत्नी का प्रेमी झारखण्ड से एक और व्यक्ती के साथ देवास आया था। हत्या के बाद से ही दोनों फरार है। तथा पत्नी पुलिस की गिरफ्त में है