देवास जिले के नागोरा गांव में गुजरी रात तीन बाइक सवार लड़कों को किसी मामूली विवाद के चलते रानू नाम के व्यक्ति व अन्य दो लोगों में से किसी एक ने गोली मार दी जिससे पीछे बैठा हुआ अतुल वर्मा नाम का युवक गोली का शिकार हो गया गोली उसके सर को छेद कर बाहर निकल गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साबित हो सका कि उसे गोली लगी है देवास शहर में पिछले 5 दिनों में रिवाल्वर की गोली से दूसरी हत्या
432