Video देखने के लिए you tube पर टच करें
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व मे डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा को बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम से परेशान होकर युवा कांग्रेस ने घोड़े और बैलगाड़ी के शोरूम खोलने एवं सड़को पर चलाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसका वाचन शहर अध्यक्ष मनोज रजानी ने किया । जिसमे बताया की पेट्रोल एवं डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि हो रही है। आज महंगाई इतनी बढ़ गई जिसके कारण आज आमजन इतना परेशान है कि वहां अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी तक नहीं जुटा पा रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है लेकिन आय के साधनों मैं कोई वृद्धि नहीं हो पा रही है। बेरोजगारी चरम पर है। जिसके कारण आज आमजन अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी तक नहीं जुटा पा रहा है। समाज मे लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही अगर लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि होती रही तो जल्द ही बाइक ,कार के शो रूम की जगह घोड़ों एवं बैलगाड़ी के शोरूम खोलने पड़ सकते हैं। आज सरकार की दोषपूर्ण आर्थिक नीतियों के कारण पूरा देश मंदी की मार झेल रहा है। अच्छे दिन का वादा आज सबको छलावा साबित हो रहा है। देश ने 70 वर्षों में जो तरक्की की उसे 07 साल के कार्यकाल और उसकी दोषपूर्ण आर्थिक नीतियों, और देश की संपत्तियों को कारोबारियों को बेचकर भा ज पा की सरकार ने बर्बाद कर दिया है। आम आदमी का जीवन पेट्रोल डीजल की मार और महंगाई से बेहाल है । सरकार अपनी अपनी छवि चमकाने के लिये करोड़ो रुपये बर्बाद कर रही है। लोगों को अच्छे दिन देखने की सजा मिल रही है। देश मे अच्छे दिन का मतलब अब लोग आदिम काल से लगाने लगे हैं । अगर पेट्रोल डीज़ल की कीमत ऐसे ही बढ़ती रही तो वो दिन दूर नहीं जब हर गांव शहर गली में फिर से बैलगाड़ी, घोड़ा गाड़ी की सवारी होगी और मालवाहक में फिर जानवरों को काम लिया जाने लगेगा। लोग थक गए हैं इस महंगाई , भ्रष्टाचार और इन अत्याचारो से । युवक कांग्रेस आपसे मांग करता है कि सरकार अपनी नीतियों को बदले, पेट्रोल डीज़ल के दाम कम कर नियंत्रित करे और महंगाई कम कर आम आदमी के जीवनयापन करने में राहत प्रदान करें। अच्छे दिन पूंजीपतियों के नहीं आम आदमी के अच्छे दिन हो।
अतः महोदय से निवेदन है कि पेट्रोल डीजल के दाम कम किये जायें। अगर आप पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं कर सकते तो आप सड़को पर घोड़ों ,बैलगाड़ी एवं माल गाड़ी को चलाने की अनुमति दे साथ ही साथ ही इनके शोरूम खोले जाये। पेट्रोल डीजल के दाम कम नही किये गये तो युवा कांग्रेस द्वारा चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी भारत सरकार की रहेगी। इस अवसर पर जयसिंह ठाकुर जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन, प्रदीप चौधरी,चन्दपाल सिंह सोलंकी कृपाल मकवाना पंकज वर्मा हर्षप्रताप सिंह गौड़ अनुपम टोप्पो जाकिर उल्ला संतोष मोदीसंजय रेकवाल चिंटू घारू राजू पठान आनंद ठाकुर खुदर्स शेक रितेश शर्मा अनस पठान, अभिषेक चौहान, अजय जयसवाल सीताराम मालवीय, अनिल गोवलिया अजित सिंह वीरेंद्र पटेल, गौड़ कान्हा गौड़, रघुवीर सिंह सिरोंज ,भुपेश चौधरी, पंकज गहलोत, विजय कटेशरिया, जफर खान, संजय रेकवाल, रोहित डांगी, गौरव जोशी इंद्रजीत सिंह सोलंकी सुनील टोटे आदि उपस्थित थे। जानकारी सोशलमीडिया जिलाध्यक्ष विनोद राठौर ने दी ।